Thursday, March 1, 2018

फेसबुक के माध्यम से फर्जी कंपनी एन्जल गारमेन्टस के नाम पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा कर ठगी करने वाले, 02 शातिर बदमाश क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे स मोबाइल व एटीएम बरामद आरोपी फिल्म स्टार्स जैसी जिंदगी व मंहगे शौक को पूरा करने के लिये, करने लगे थे ठगी को अंजाम



इन्दौर-दिनांक 01 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड कर लोगों के साथ ठगी व धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु, प्रभावी कार्यवााही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी केमार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिश में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच द्वारा इंदौर को ऑनलाइन शिकायत प्राप्त हुई थी कि फेसबुक के माध्यम से लोगों को ब्राण्डेड कपडों के नाम से रुपये लेकर डिलीवरी नही देकर, उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। उक्त शिकायत की जांच के आधार पर क्राईम ब्रांच इन्दौर एवं पुलिस थाना हीरा नगर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, आरोपी 01. विशाल बिमानिया पिता स्व. श्री पुरुषोत्म दास बिमानिया उम्र 21 साल निवासी 280 सेक्टर बी माँ शारदा नगर इन्दौर, 02. प्रिन्स कुशवाह पिता बाबुलाल कुशवाह उम्र 18 साल निवासी 278 लाहिया नगर थाना हीरा नगर इन्दौर को पकडा गया। जिनसे सदर अपराध के संबंध पूछताछ की गई तो, विशाल विमानिया नामक व्यक्ति ने बताया गया मैने तथा मेरे दोस्त प्रिन्स कुशवाह ने मिलकर, फेसबुक के माध्यम से एक फर्जी अकाउन्ट एन्जल गारमेन्टस के नाम से बनाया गया था। उक्त अकाउन्ट के माध्यम से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु ,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के कई जिलों केलोगों से अपने भाई के बैंक खातों में दिये गये कपड़ो के आर्डर के रुपये डलवाये जाते थे एवं उनके द्वारा दिया गया आर्डर नही भेजा जाता था। ततपश्चात उन्हे बार बार दिलासा दिया जाता था ,कि आपको आपके द्वारा दिया आर्डर जल्दी उपल्बध करा दिया जायेगा, उसके कुछ समय बाद नम्बर बदल लिया जाता था या नम्बर को ब्लाक कर दिया जाता था। इसी प्रकार विभिन्न राज्यों में इसी तरीके को अपनाकर लाखों की ठगी की गई। क्राईम ब्रांच को मिली सूचना के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुये दो शातिर बदमाशों को पकडा गया व आरोपियों से मोबाईल एवं एटीएम कार्ड जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 121/18 धारा 420,34 भादवि एवं 66 सूचना प्रोधौगिकी (संशोधित ) अधिनियम 2008 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर पाया गया कि उक्त आरोपी फिल्म स्टार रणवीर कपूर के फैन है तथा उसी स्टाईल में बाल कटवाना, कपड़े पहना व रहन सहन का तरीका रखना एवं हाई लाईफ स्टाईल को फॉलो करना उनकी आदत बन चुका था जिसके लिये उन्हें जल्द अमीर बनने की लालच में यह अपराध घटित करना शुरु किया था। जिसकी शिकायत मिलने पर इन्दौर पुलिस की सक्रियता से गिरफ्त में आ गये।

No comments:

Post a Comment