इन्दौर-दिनांक
16 फरवरी 2018- शहर में लुट डकैती व नकबजनी की वारदातो
पर अंकुश लगानें व आरोपियों की पतारसी कर, आरापियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री
विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक मंहू श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में
एसडीओपी मंहू श्री अशोक उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस थाना मानपुर थाना प्रभारी
श्री करणं िसंह
सक्तावत व उनकी टीम द्वारा डकैती डालनें की योजना बनातें हुए 07
आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस
थाना मानपुर पर दिनांक 16.02.18 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की
कुछ लोग अजनार नदी के पास पुलिया पर डकैती की घटना को अंजमा देने के लिये
इक्कठे हुऐ है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम
का गठन कर तत्काल बतायेंनुसार मौके पर पहुंचें, जहां पर सें
पुलिस टीम द्वारा 7 अज्ञात व्यक्तियो को घेराबन्दी कर पकडा
गया।जिनकें कब्जे से 12 बोर का कट्टा मय कारतुस दो चाकू ,लोहे
की टामी, एक लोहे की चैन, तथा मौके पर से तीन मोटर सायकल जप्त की
गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1.अर्जून
पिता अजबसिंह कोली उम्र 20 साल नि. अचाना थाना सागौर जिला धार 2.
गोविन्द
पिता तेजा कोली उम्र 20 साल नि. अचाना थाना सागौर जिला धार 3. आकाश
पिता लक्ष्मण भाटिया जाति भील उम्र 18 साल नि. रामपुरिया खुर्द थाना मानपुर
जिला इन्दौर 4. विष्णु पिता नानुराम गनावा जाति भील उम्र 19
साल नि. रामपुरिया खुर्द थाना मानपुर जिला इन्दौर 5. जितेन्द्र पिता
राकेश कोली उम्र 25 साल नि. अचाना थाना सागौर दिला धार 6. सुरेश
पिता तेजा उर्फ तेजासिंह कोली उम्र 19 साल नि. अचाना थाना सागौर जिला धार 7.
कृष्णा
पिता तेजा उर्फ तेजासिंह कोली उम्र 28 साल नि. अचाना थाना सागौर जिला इन्दौर
को अपराध क्रं. 43/18 धारा 399,402 भादवि.व 25,27
आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम
द्वारा आरोपियों से हीकमत अमली व कडाई से पुछताछ करनें पर 4 आरोपियों ने
थाना मानपुर क्षेत्र में दिनांक 12.02.18 को वाहन चालको के साथ लूट की घटनाकरना
कबुल किया गया। इसके पश्चात आरोपीयान अर्जून, गोविन्द,
आकाश,
विष्णु
सें अपराध क्रं. 28/18 धारा 392, 394 भादवि. में गये
दो मोबाईल कीमत 7000रु एवं नगदी 4800 रुपये कुल 11800
रुपये बरामद किये गये। अन्य पुछताछ पर आरोपीयान मे थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व
काकंरिया से एक मोटर सायकल चुराना बताया गया जो आरोपीयान से एक मोटर सायकल जप्त की
गई है। आरोपीयानों से अन्य लूट व डकैती के सबंध में पूछताछ करनें पर वर्ष 2016 मे
ग्राम कुआ थाना ठिकरी जिला बडवानी में एक किसान व उसके नौकर के साथ डकैती की घटना
घटित कर एक मोटर सायकल छीन कर लाये थे। उक्त मोटर सायकल भी इनके कब्जे से जप्त की
गई हैं। पुलिस टीम को श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के व्दारा पुरी टीम
को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई हैं।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मानपुर श्री करण
ंिसंह सक्तावत, उनि. के.सी दांगी, उनि. वी,पी.
मण्डलोई, सउनि. चेनसिंह चौहान, सउनि. लक्ष्मणसिंह बुन्देला, प्र.आर.
1104 सुनिल, प्र. आर. 2073 जयपाल, आर.
100 पुष्पेन्द्र की सराहनिय व महत्वपुर्ण भुमिका रही।
No comments:
Post a Comment