Friday, February 16, 2018

वाहन चोरी व नकबजनी करने वाली गैंग क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, चार आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से 6 लाख रूपये की राशी के सोने चांदी के जेवरात सहित, चोरी की दो मोटर सायकल भी बरामद, महिला मित्रों को घुमाने व शौक पूरे करने के लिये करते थे चोरी आरोपी की माँ करती थी बेटे को सहयोग, चोरी किये गये जेवरात मणप्पुरम गोल्ड बैंक में लोन के नाम पर रखती थी गिरवीं

      

इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे चोरी व नकबजनी जैसे अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के इंदौर पुलिस को निर्देशों किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
         क्राईम ब्रांच की टीम को इस कड़ी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि एक लड़का सोने के जेवरात सस्ते दाम मे बेचने के लिये सराफा थाने क्षेत्र मे घूम रहा हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम थाना सराफा पुलिस को साथ लेकर मुताबिक सूचना केमौके पर पहुंची तो पाया कि एक लडका एक हंक मोटर सायकल पर बैठा है, जिसे घेराबन्दी कर पकडकर नाम पता पूछा गया। आरोपी ने अपना नाम  (1) शोएब उर्फ गोलू उज्जैन वाला पिता अम्मार साईकल वाला उम्र 21 साल नि. हसनजी नगर फ्लेट नं. 305 बादशह हिल्स थाना राऊ जिला इन्दौर का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास सोने के जेवरात रखे मिले। जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर वह घबराने लगा उसे थाना लाकर सखती से पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया कि उक्त सोने के जेवरात उसने बौरा बाखल सैफी बिल्डिंग के एक घर से उसके साथी ताहिर पिता खुजैमा उम्र 18 साल निवासी .मं.नं फ्लैट नं 401 नूरानी नगर आकोदिया बिल्डिंग थाना चंदननगर के साथ मिलकर चोरी की थी जिसमे से कुछ जेवरात उसके पास हैं तथा कुछ उसने अपनी मम्मी शाकेरा पति अम्मार उम्र 42 साल नि. फ्लैट नं 305 बादशाह हिल्स राऊ को दे दिये थे जो की उन्होने मणप्पुरम गोल्ड बैंक मे गिरवी रख कर पैसे निकाल कर उसकी शादी मे खर्च कर लिये गये हैं।
         आरोपी के कब्जे से सोने की अंगूठी , पैंडल , मोबाईल व टाप्स जप्त किये गये तथा आरोपी को थाना सराफा के अप क्र 21/18 धारा 380 भादवि मेविधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से हंक मोटर सायकल के संबंध मे पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया कि उसने अपने साथी अली बाबजी पिता सफदर हुसैन सायकलवाला उम्र 18 साल नि.मं.नं. सिरपुर मंदिर के सामने थाना चंदननगर इन्दौर के साथ मिलकर उसने सराफा थाना क्षेत्र से एक मो.सा हंक क्रमांक डच् 09 छभ् 5017 चोंरी की थी जिस पर गलत नंबर डालकर वह अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाया करते थे। आरोपीगण सोयब एवं अली बाबजी को थाना सराफा के अप क्र 70/17 धारा 379 भादवि मे विधीवत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी शोएब ने पूछताछ पर बताया की उसने दिनांक 08/02/18 को अपनी बिल्डिंग बादशाह हिल्स मे दूसरे माले पर ही फ्लैट नं 207 मे अपने साथी ताहिर के साथ मिलकर चोरी की थी तथा घर मे अलमारी मे रखे सोने के जेवरात व एक एचटीसी कंपनी का मोबाईल चोरी किया था जिसमे से कुछ सामान सोएब ने अपने पास रखा था तथा कुछ सामान माँ शाकेरा को दे दिया था तथा उसकी माँ ने उक्त सोने के जेवरात को मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक मे रख दिया था। आरोपी सोयब ने पूछताछ पर बताया की वह 8 वीं तक पढा है तथा अपने शौक पूरे करने तथा गर्लफ्रेंड को घूमाने केलिये चोरी किया करता था। उसकी शादी जनवरी मे हुयी है तथा शादी मे पैसो की आवश्यक्ता थी इसलिये उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की। वह ज्यादातर चोरी नमाज के समय पर किया करता था उस समय उसे पता होता था की लोग नमाज पढने गये होते है तो घर सूना रहता है।
         आरोपी सोएब कि निशादेही मे आरोपी ताहीर को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ की गयी, जिसमें उसने बताया कि, उसने सोयब के साथ मिलकर सितंबर माह मे बौरा बाखल सैफी बिल्डींग मे मकान मे घूसकर चोरी की थी सोने के सभी जेवरात सोयब अपने साथ ले गया था तथा उसे कुछ नगदी रुपये दिये थे। इसके अलावा उसने अपने साथी अली बाबजी के साथ मिलकर सैफी नगर मस्जिद के पास से एक करीज्मा मोटर सायकल चोरी की थी, आरोपी के कब्जे से उक्त मो.सा डच् 09 फ। 7700 जप्त की गयी तथा आरोपी को थाना सराफा के अपराध क्रमांक 21/18 धारा 380 भादवि एवं जूनी इन्दौर के अपराध क्रमांक 334/17 धारा 379 भादवि मे विधीवत्‌ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ताहिर ने पूछताछ पर बताया की वह सोयब के साथ रहकर चोरी करना सीख गया। सोएब ही उन्हे चोरी करने ले जाया करता था तथा चोरी का सभीमाल खुद रखा करता था तथा बाद मे कुछ नगदी रुपये उन्हे खर्च करने के लिये देता था। आरोपी के दो भाई दुबई मे अकाउंटेंट का काम करते हैं तथा वह स्वयं 10 वीं तक पढा है तथा वर्तमान मे हार्डवेयर की दुकान पर काम करता है।
         आरोपी ताहीर की निशादेही पर अली बाबजी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया की वह वर्तमान मे जियो मोटर्स गैरैज मे धार जिले मे काम करता है तथा रोज इंदौर से धार अप-डाउन करता है। वह कक्षा 8वी तक पढा है तथा उसके पिता की सायकल की दुकान है। वह सोएब को बचपन से जानता है तथा उसके साथ मिलकर उसने थाना सराफा से एक मो.सा हंक क्रमाँक एमपी 09 एन एच 5017 चोरी की थी तथा एक अन्य साथी ताहीर पिता खुजैमा के साथ मिलकर सैफी नगर मस्जिद के पास से थाना जूनी इंदौर क्षेत्र मे करिज्मा मो.सा क्रमांक डच् 09 फ। 7700  चोरी की थी तथा चोरी की मोटर सायकल से अपनी गर्लफ्रेंड को घूमाया करते थे ।
         आरोपी सोएब की निशादेही मे आरोपी ताहिर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी जिसने बताया की वह 8 वी कक्षा तक पढा है तथा वर्तमान मे हार्डवेयर की दुकान पर काम कर रहा है उसने अपना साथी सोयब के साथराऊ मे फ्लैट नं 207 मे चोरी की  घटना करना स्वीकार की तथा चोरी का सामान सोयब के पास होना बताया । वह शोयब को विगत 2 माह से जानता है तथा सोएब के बहकावे मे आकर उसके साथ मिलकर चोरी करने चला गया था । शोएब ही सारा चोरी का सामान अपने साथ ले गया था ।

         आरोपी शोएब की माँ शाकेरा पति अम्मार उम्र 42 साल नि. फ्लैट नं 305 बादशाह हिल्स राऊ को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया की उसके बेटे शोएब ने उसे चोरी के सोने के जेवरात दिये थे जो उसने बेचने की कोशिश की लेकिन सोने के व्यापारियों द्वारा माल नही लेने पर उसने मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक की राजमोहल्ला स्थित शाखा मे रख दिये थे । यह जानते हुये की उक्त माल चोरी का है उसने बेटे शोएब का सहयोग किया इसलिये शाकेरा को भी गिरफ्तार किया गया तथा उसका पीआर प्राप्त कर मणप्पुरम बैंक से चोरी का माल जप्त किया जायेगा। आरोपीगणों से पूछताछ पर पता चला कि वह ज्यातादर चोरी नमाज के समय पर किया करते थे क्योंकि उस समय ज्यादातर लोग नमाज अदा करने जाया करते थे। शोएब उनके गिरोह का मास्टर माईंड था वही सबको चोरी करने के लियेउकसाकर साथ मे ले जाया करता था। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से एक करिज्मा मोटर सायकल, एक होंडा हंक मोटरसायकल, सोने चांदी के जेवरात, दो मोबाईल सहित कुल मश्रुका कीमती करीबन 6 लाख रुपये का बरामद करने मे क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।



No comments:

Post a Comment