Saturday, February 3, 2018

पुलिस थाना हातोद के शातिर बदमाश मनोहर रणवासी के विरूद्व रासुका की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2018-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हातोद द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश मनोहर पिता इन्दरमल रणवासी उम्र 33 साल नि. मेन गेट हातोद इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
                आरोपी मनोहर पुलिस थाना हातोद का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, मनोज परमार की गैंग का गुर्गा है जो लगातार वर्ष 2010 से लूट, बलात्कार, महिलाओ के साथ छेडखानी, धारदार हथियारो से लैश होकर घर मे घुसकर मारपीट करना आदि अपराध घटित करता चला आ रहा था, जिससे आमजनता मे भय व्यापत हो गया था। उसने कस्बा हातोद की एक लडकी को परेशान करने लगा था तथा शादी नही करने पर उस पर बार-बार एसिड अटैक करने कीधमकी दे रहा था। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आया। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्री अखिलेश रेनवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हातोद श्रीमती सविता चौधरी व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी मनोहर रणवासी को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी मनोहर रणवासी को पुलिस थाना हातोद द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।

                उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हातोद श्रीमती सविता चौधरी, उनि. पी.एल.शर्मा, सउनि. नगेन्द्रसिंह भदौरिया, आर 3540 सत्यदेव कटारे की भूमिका सराहनीय रही ।

No comments:

Post a Comment