Saturday, February 3, 2018

अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले तीन शातिर बदमाश, पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल व कट्‌टे सहित 07 अवैध हथियार एवं 06 कारतूस बरामद गिरोह का सरगना चांद खा, नागदा जक्शन का है सूचीबद्ध बदमाश



इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अवैध हथियार की खरीद फरोखत व इनकी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू एवं अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर श्री विक्रम सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बेटमा द्वारा अवैध शस्त्र की खरीद फरोखत करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को 7 अवैध हथियारों के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस थाना बेटमा की टीम द्वार मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था, जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण ईलाकों में देशी कट्टे /पिस्टल की खरीद-फरोक्त होने की सूचना मिली थी। इस पर थाना प्रभारी बेटमा के के नेतृत्व में टीम द्वारा इस संबंध में और जानकारी एकत्रित की गयी। जिस पर आज दिनांक 03/02/2018 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नागदा जक्शन जिला उज्जैन का शातिर बदमाश अपने साथी रितेश जैन के साथ अवैध हथियार पिस्टल व देशी कट्टे मय कारतूस के बेचने के लिये देपालपुर रोड दरगाह के पास खडा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर, पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर दोनों आरोपीयान 1. चांद खां पिता बशीर खां उम्र 45 साल निवासी जी ब्लॉक टापरी बिरला ग्राम नागदा हाल ग्रीड रोड बेटमा को पकड़ा गया, जिसके कब्जे 01 पिस्टल, 04 देशी कट्टे  तथा 03 जिंदा कारतूस बरामद किये गये तथा आरोपी रितेश जैन पिता सुजानमल जैन उम्र 28 साल निवासी बस स्टेण्ड के पास नागदा से 01 पिस्टल 02 जिंदा कारतूस जप्त कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ के आधार पर खरीददार शैलु उर्फ राजविजय पिता राजेश वर्मा जाति बरगुंडा उम्र 26 साल नि.खटिक मोहल्ला बेटमा से 01 देशी कट्टा व 01 जिंदा कारतूस 12 बोर का जप्त किया गया।
प्राथमिक पुछताछ मे यह ज्ञात हुआ है कि इनको पिस्टल रईस नायता निवासी नागदा सप्लाय करता था, जो कि वहां का शातिर बदमाश है व अवैध हथियार का सप्लायर है, इससे ही यह लोग जुडे हुए है साथ ही अवैध शराब का भी धंधा भी इनके द्वारा किया जाता है। पुलिस द्वारा तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर, इनके अन्य साथियों के बारें में पूछताछ की जावेगी, जिसमें इनसे और भी अवैध शस्त्र बरामद होने की संभावना है।
गिरोह का सरगना आरोपी चांद खां, नागदा जिला उज्जैन का शातिर बदमाश है, जिस पर थाना नागदा व बिड़ला ग्राम में कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है तथा ये थाना एजेके जिला उज्जैन का स्थायी वारंटी भी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा सियाराम सिंह गुर्जर, उनि.राजाराम मालवीय, सउनि.यतिन्द्र मिश्रा, प्रआर.344 श्रवणसिंह, प्रआर.2418 मुकेश नागर, आर. 2190 योगेश, आर.2924 राजेश, आर.3000 ज्ञानेन्द्र, आर.3785 कमलेश की सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।


No comments:

Post a Comment