Tuesday, February 6, 2018

नकली क्राईम ब्रांच पुलिस अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे नकली पुलिस बनकर लोगों के साथ ठगी व धोंखाधड़ी करने वाले आरोपियों की पतासाजी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच की टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
     क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना संयोगितागंज क्षेत्र में कोई व्यक्ति नकली क्राईम ब्रांच का फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को डरा धमकाकर ठगी कर रहा है, जिसकी पताारसी हेतु क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम ने थाना संयोगितागंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते संदेही तुलाराम पिता चंपे गौतम उम्र 59 साल निवासी म.न.55 लक्ष्मणपुरा कालोनी संगमनगर इंदौर को घेराबंदी करपकड़ा।

      आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह 7वीं वाहिनी भोपाल मे प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ होकर वर्तमान में अवकाद्गा पर चल रहा हूं। वह वर्ष 1983 मे आरक्षक के पद पर रतलाम 24 वीं बटालियन जावरा से भर्ती हुआ था। जावरा मे 6 साल तक सर्विस की इसके बाद वह वर्ष 1986 मे नारकोटिक्स विभाग इंदौर आ गया तथा आरोपी ने 8 साल इंदौर में रहकर सर्विस की। इसके बाद वह इंदौर पुलिस में पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक के यहां गन मेन रहा, करीब 2 साल तक गन मेन की नौकरी आरोपी ने यहां की, इसके बाद फायर बिग्रेड मोती तबेला मे वर्ष 2010 से सर्विस की। इसके बाद 2014 से फायर बिग्रेड से वापसी हो जाने पर वह 7 वी वाहिनी चला गया। आरोपी पुलिस में होने का फायदा उठाकर लोंगों को क्राईम ब्रांच इंदौर का पुलिस अफसर बताकर डराता-धमकाता था तथा विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर वह फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर विगत कई दिनों से लोंगों से ठगी की वारदातों कों अंजाम दे रहा था। वर्ष 2017 में भी आरोपी नकली पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने के मामले में थाना एरोड्रम में गिरफ्तार किया जा चुका है। न्यायालय से जमानत पर छूटने के उपरांत भी ओरोपीलगातार इसी प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी ने मधुमिलन चौराहा स्थित बब्लू पेण्टर से खुद को क्राईम ब्रांच का अफसर बताकर उसके कार्य को अवैध बताते हुये, 3 हजार ले लिये थे जिसके परिपेक्ष्य में उपरोक्त आरोपी की शिकायत , आवेदक द्वारा पुलिस को की गई थी। नकली पुलिस द्वारा की गई इस प्राकर की घटना की पतारसी करते हुये क्राईम ब्रांच ंइदौर द्वारा आरोपी तुलाराम पिता चंपे गौतम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 419, 420,170 भादवि के तहत अपराध किया जाना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना संयोगितागंज पर अप. क्र 53/18 में पंजीबद्ध कर, आरोपी को अग्रिम वैधनिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया गया है। आरोपी ने किन-किन लोगों के साथ ठगी की है, इस संबंध मे पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसके इस प्रकार नकली पुलिस बनकर कारित की गई अन्य घटनाओं के खुलासा होने की भी संभावना है।



No comments:

Post a Comment