इन्दौर-दिनांक
06 फरवरी 2018-प्रदेश
में किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को समय पर सहायता
पहुंचाने के उद्देश्य से, राज्य स्तर पर पुलिस की डायल-100
सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 06.02.18 को
राज्यस्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इन्दौर के
पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रांतर्गत पार्क वेलमोंट के पास रेल्वे क्रासिंग पर एक
व्यक्ति ट्रेन से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
उक्त सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस थाना लसूड़िया
अन्तर्गत डायल-100 वाहन (एफआरव्ही-13) की
पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में
मिला, जिसें तत्काल एफआरवी के वाहन से उपचार हेतु
लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां
से प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन उसे अरविंदो अस्पताल ले गये है, जहां
पर उसका उपचार चल रहा है। उक्त घायल व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया था, जिसके
कारण उसके सिर में चोट आई थी, जिसे पुलिस की सक्रियता व त्वरित
कार्यवाही से उसे समय पर ईलाज उपलब्ध करवाया गया। उक्त घटना के कारणों के संबंध
में पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा जाँच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment