Tuesday, February 6, 2018

सायबर अपराधों से बचाव हेतु, नगर सुरक्षा समिति ने शुरू किया जनजागरण अभियान


इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में, नगर सुरक्षा समिति इन्दौर द्वारा वर्तमान परिवेश में बढ़ते सायबर अपराधों की रोकथाम व इनसे बचाव हेतु, एक जन जागरण अभियान का शुभारंभ आज दिनांक 06.02.18 को सुबह रीगल चौराहे इन्दौर पर, लोगों को जागरूक कर किया गया।
                उक्त अभियान के अन्तर्गत जोन सायबर सेल पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नगर सुरक्षा समिति द्वारा यह जनजागरण अभियान, जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सप्ताह में एक दिन चलाया जावेगा। जिसमें नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा आम नागरिकों को ऑनलाइन फ्रॉड व सायबर अपराधों से बचने के लिये यह जानकारी व समझाईश दी जावेगी कि, कोई भी बैंक, इश्योरेंस कंपनी व वित्तिय संस्थान आपका एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर अथवा ओटीपी पासवर्ड, पिन नंबर, सीवीवी नंबर आदि पासवर्ड, आपसे मोबाइल फोन पर नहीं मांगते है। सायबर क्राइम के अन्तर्गत प्रायः ऐसे प्रकरण भी आते है, जिसमें भोले भाले कम पढ़े लिखेलोग तो इन अपराधों का शिकार होते ही है, कई बार पढ़े लिखे व समझदार नागरिकगण भी इन जालसाजों के झांसे में आकर, ठगी का शिकार हो जाते है, जो चितांजनक है, जिससे हम जागरूक रहकर ही बच सकते है। अतः इस तरह के फर्जी फोन कॉल्स से आम नागरिकों को सावधान रहना चाहिये, क्योंकि ये आपकी निजी जानकारी है, जो पुलिस भी आपसे नहीं मांगती है। यदि आपके पास इस तरह के फोन कॉल्स आते है तो आप उन्हें कोई जानकारी नहीं देवें और इसकी शिकायत पुलिस में करें।

                उक्त अभियान की शुरूआत के तहत आज रीगल चौराहे पर आम नागरिकों को बैनर पोस्टर के माध्यम से संदेश देकर की गयी, जिसमें नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक रमेश शर्मा के साथ, अमरजीत सिंह सूदन, तरनजीत छाबड़ा, संतोष सिंह यादव, भाग्यश्री खरखड़िया, मनीष नायर, सन्नी मोदी सहित बड़ी संखया में राज्य सायबर सेल के अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment