इन्दौर दिनांक 21.02.18- शहर में अपराध नियत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीहरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध हथियार की खरीद पऱोखत /निर्माण व इनकी गतिविधियों में संलिप्त होने वाले अपराधियों पर कडी नजर रख व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री विवेकसिह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महू श्रीनागेन्द्रसिह एंव अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर श्रीविक्रमसिह के नेतृत्व में पुलिस थाना बेटमा प्रभारी श्री सियारामसिह की टीम द्वारा अवैध हथियारो का निर्माण करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपीयों को 13 अवैधहथियार 07 जिंदा कारतुस एंव अवैध हथियारो का निर्माण करने की सम्पुर्णसामग्री व कुछ अधबने हथियार पकडने में सफलता प्राप्त हुई है थाना क्षैत्र में पुर्व में अवैध हथियारो का खरीद परोखत में संलिप्त गिरोह को बेटमा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया था जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश कर थाना मानपुर के सूचिबध्द बदमाश देवकरण व उसके साथी राजा निवासी मानपुर को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था जिनसे पुछताछ के दौरान देवकरण द्वारा थाना धामनोद जिला धार के ग्राम लालबाग में सिकलीगरो द्वारा बडे पेमाने पर हथियार तैयार कर बेचने के लिये दिये जाना बताया जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री नागेन्द्रसिह द्वारा टीम गठित की जाकर व जानकारी एकत्रित की जाकर टीम को निर्देशित कर दिनांक 20.02.18 को ग्राम लालबाग थाना धामनोद जिला धार पर दबिश दी जहा पर प्रतापसिंग को पकडकर तलाशी ली जिसके पास से एक प्लास्टिक के थैले में 06 देशी कट्टे 12 बोर के व 02 जिंदा कारतुस ,04 देशी पिस्टल लोहे की मय 07 जिंदा कारतुस के तथा 02 देशी रिवाल्वर मिले जिन्हे जप्त किया गया आरोपी प्रतापसिंग द्वारा अवैध हथियार बनाने के ठिये के बारे मेंजानकारी दी जँहा से मैहरसिंग चौहान ,पुंजीलाल ठाकूर ,ताराचन्द,को एक बने हुएकट्ठे ,एक अधबने पिस्टल फ्रेम व अवैध हथियार बनाने की सामग्री , मिट्टी की बनी भट्टी ,आरी,संडासी,हथौडी ,लोहे के पाईप ,छैनी ,सुम्बे ,मैगजीन बनाने का साचा ,संडासी के छल्ले ,पिस्टल बनाने की लोहे की पिट्टया ,पिस्टल के आकार कटे हुए सांचे .अधूरी बनी हुई मैगजीन ,पिस्टल की नाल आदि सामग्री जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से प्राथमिक पुछताछ में ज्ञात हुआ कि यह लोग भारी मात्रा में अवैध हथियारो का निर्माण करते थे तथा आरोपी हथियारों का सप्लायर है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड में लेकर इनके अन्य साथियों /ठिकानों पर कार्यवाही की जाकर भारी मात्रा में अवैध हथियार मिलने की संभावना है। आरोपी प्रतापसिंग थाना धामनोद का लिस्टेड बदमाश है जो पुर्व में एसटीएफ द्वारा दबिश देने पर एसटीएफ पर हमला कर चुका है व अन्य आरोपी भी आदतन अपराधी है, जिनके विरुध्द कई थानो पर अपराध पंजीबध्द है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा सियारामसिह गुर्जर, उनि.राजाराम मालवीय ,सउनि.यतेन्द्रमिश्रा ,प्र.आर.2418 मुकेशनागर ,आर.2190 योगेश ,आर.2924 राजेश ,आर.3000 ज्ञानेन्द्र ,आर.3785 कमलेश,आर.1208 शैलेन्द्र ,आर.1270 रत्नेश की सराहनीय भूमिका रही । उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा नगद ईनाम की घोषणा की गई ।
No comments:
Post a Comment