Wednesday, January 10, 2018

फोर व्हीलर वाहन से गैस सिलेण्डर सप्लाय करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोंपी पुलिस थाना चदंन नगर की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जे से कुल 18 गैस सिलेण्डर व वाहन सहित 4,50,000/-रूपये का माल बरामद


 इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2018- शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें व इनमें संलिप्त रहनें वाले आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी व कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना चदंन नगर थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा अवैध गैस सिलेंडर सप्लाय करनें वालें गिरोह कों पकडनें में सफलता के प्राप्त की है।
पुलिस थाना चदंन नगर पर दिनांक 09.01.18 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक ईको गाडी नंबर एमपी 09/सीक्यू 8194 सिरपुर तालाब के पास धार रोड़ पर खडी है। उक्त गाडी मे दो व्यक्ति बैठे है, जिसमें सें गैस की बदबू भी आ रही है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचकर उक्त वाहन की चैकिंग की तो वाहन में लाल मटमेले रंग के मिनी गैससिलेण्डर जिनमें किसी प्रकार की पैकींग सील किसी भी कंपनी की नही लगी थी सभी के मुंह पर छोटे छोटे बाल्व लगे हुवे जिनमें से एलपीजी गैस की बदबू आ रही थी। जिन्हे चैक करने पर 18 गैस सिलेण्डर मिले, जिनके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. मुजफ्फर शेख पिता अय्युव शेख निवासी काजी की चाल मालवामील इंदौर व 2. फैजान पिता सलीम शेख निवासी काजी की चाल मालवामील इंदौर के होना बताया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का प्रकरण पंजीबद्ध कर, उक्त गैस सिलेण्डर व ईको वाहन नंबर एमपी 09/सीक्यू 8194 सहित करीब 4,50,000/-रूपये का माल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना चदंन नगर  थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर. राकेश सिंह, आरिफ खान, आर. संजीव की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment