Wednesday, January 10, 2018

वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रूपये की धोखाधड़ी कर, फरार चल रहे 06 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त्‌ में।


इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2018- शहर में लोगो से धोखाधडी कर फरार चल रहे आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवही करनें के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।                 
         पुलिस थाना अपराध शाखा में सूचना प्राप्त हुई थी कि वीजा बनाने वाली  डायसपार्क कंपनी के नाम का झूठा उपयोग कर 02 व्यक्तियों ने कलकत्ता, हैदराबाद, बैंगलूर तथा अन्य राज्यों, एवं विदेश में रहने वालो लोगों से एच-01 बी वीजा दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति ढेड लाख रूपए अपने निजी खातो में जमा कराकर लोगों के साथ धोखाधडी कारित की है। उक्त द्गिाकायत प्राप्त होने पर जांच के दौरान इस परिपेक्ष्य में दिनांक 03.01.16 को थाना अपराध शाखा में अपराध क्र 01/16 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120- बी भादवि एवं 66- डी आई0टी0 एक्ट के तहत पंजीबध्द कर पुलिस टीम द्वारा आरोपी 1. विकास पिता जय सिंह गेहलोत उम्र- 29 साल  नि. 419/6 नेहरु नगर थाना एमआयजी इंदौर 2. प्रशांत सिंह पिता महेन्द्र सिंह झाला निवासी 471 जनता काँलोनी बडा गणपती इंदौर मूल निवासी माता जी की गली राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया था।
       उसके पश्चात्‌ आरोपी विकास गेहलोद से पूछताछ करने पर उपरोक्त अपराध में सहभागी अन्य साथीगणों के नाम बताए थे जिसमें उसके स्वयं के पिता एवंपत्नी भी सम्मिलित थी, जो कि अपराध दिनांक से फरार चल रहे थे। आरोपियों सें पूछताछ में सामने आये नामांकित व्यक्तियों ने वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करते हुये अपने अपने खातों एवं अपने साथीगणों के खातों में लगभग 40 लाख रूपए से अधिक की राशी ट्रांसफर करवा ली थी। जों कि वीजा बनाने वाली डायसपार्क कंपनी के नाम का झूटा उपयोग कर छलकपट से प्राप्त की गई राशी थी। उपरोक्त प्रकरण के फरार आरोपीगणों की तलाश करते हुए क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने आरोपी 1. तरूण पिता गोवर्धन कुशवाह उम्र-34 साल निवासी 160 पाटनीपुरा कन्हैयालाल की चाल इंदौर 2. अंकित पिता कष्णलाल गुप्ता उम्र-28 साल नि.88 परमहंस नगर एरोड्रम रोड इंदौर 3. अभिमन्यु नरसिंह पिता विजय राणा उम्र-31 साल निवासी 25 सी वंदना नगर इंदौर 4. राहुल पटेल पिता मोहनलाल पटेल उम्र-31 साल नि.83 पावनधाम कालोनी तुलसीनगर के पास इंदौर 5. जयसिंह पिता स्व.शम्भूसिंह गेहलोद उम्र-53 साल नि. 419/6 नेहरू नगर इंदौर 6. एक महिला सोनाली गहलोत को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने डायसपार्क कंपनी के नाम का झूटा उपयोग कर छलकपट से एच-01 बी वीजा दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्तिढेड लाख रूपए अपने खातो में जमा कराना स्वीकार किया।
उक्त प्रकरण के आरोप में उल्लेखित आरोंपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश से समस्त आरोपियों को जेल भेज दिया गया।




No comments:

Post a Comment