Friday, December 29, 2017

युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने वाला, आरोपी चंद घंटों में पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 दिसबंर 2017- शहर में चोरी, नकबजनी व मोबाइल चोरी व लूटने की वारदातों एवं अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिए गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी को चंद घंटों में पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 27.12.17 को फरियादिया लक्ष्मी बैगा पिता श्री रामबस बैगा उम्र 23 वर्ष निवासी बरही जिला उमरिया म.प्र.हाल फेस-2 अवधपुरी जिला भोपाल, अपने दोस्त आकाश पिता अर्जुनदास बागजई  निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग इन्दौर के साथ रात्रि करीब 08.00 बजे, रीजनल पार्क मेन रोड़ पर घूम रही थी, तभी वहां पर करीबन 18.19 साल का दुबला पतला एक लड़का जो लाल जर्किन पहने हुए था, एकदम से आया और फदियादिया के हाथ से, उसका मोटारोला कंपनी का सी प्लस मोबाइल, छीनकर भाग गया। उक्त घटना पर तत्काल पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर, एक टीम को लगाया गया। दिनांक 28.12.17 को पुलिस टीम को विवेचना के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिलीं कि, एक व्यक्ति मोबाइल बेचने के लिये खड़ा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध विजय उर्फ बिरजू पिता हीरालाल डाबर उम्र 19 साल निवासी आई-40 अहीरखेड़ी मल्टी इन्दौर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक मोटारोला कंपनी का मोबाइल मिला, जो उसने दिनांक 27.12.17 को फरियादिया लक्ष्मी से छीनना बताया, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे उक्त मोबाइल जप्त किया गया। आरोपी विजय एक शातिर व आदतन अपराधी होकर, पूर्व में भी मारपीट, हत्या का प्रयास, चोरी व अवैध हथियार रखने जैसेकरीब 7 अपराधों में पुलिस थाना द्वारकापुरी एवं राजेन्द्र नगर द्वारा पकड़ा जा चुका है। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा के नेतृत्व में उनि जी.एस. बुन्देला, आर. 1786 तथा आर. 3624 वसीम खान की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment