Friday, December 29, 2017

शातिर नकबजन पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से चोरी किये मोबाईल सहित सोने चादी के जेवर बरामद


इन्दौर-दिनांक 29 दिसबंर 2017- शहर में चोरी, नकबजनी व मोबाइल चोरी की वारदातों एवं अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक शातिर नकबजन को चोरी के मोबाइल व सोने-चांदी के जेवरात सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों परअंकुश लगाने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गम्भीरता से कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र के माध्यम से पुलिस थाना चंदन नगर में चोरी गये मोबाईल फोन माईक्रोमेक्स के संबंध में कुछ जानकारिया प्राप्त हुई। जिसके आधार पर आरोपी विक्रम पिता जगदीश फुलफगर उम्र 20 साल निवासी नारायणपुरा जिला धार को पकड़ा जाकर, थाना चंदन नगर के नकबजनी के अपराध में पूछताछ करने पर उसने अपना जूर्म स्वीकार किया एवं घटना में चोरी किये मोबाईल फोन माईक्रोमेक्स कंपनी का एवं एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ चादी की पाईजेब, एक चादी का लोटा सहित करीब 40,000/- रू. कीमत का माल बरामद किया गया । पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य चोरी-नकबजनी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी चंदन नगर उनि. श्री विशाल कुमार यादव, सउनि. राजेश त्रिपाठी, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरीफ खान, आर. अरविन्द सिंह तथा आर. संजीव की भूमिका अत्यन्त सराहनीय रही।


No comments:

Post a Comment