Friday, December 29, 2017

हत्या का प्रयास कर फरार हुए आरोपी, पुलिस थाना चदंन नगर की गिरफ्त में, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद


इन्दौर-दिनांक 29 दिसंबर 2017- पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रांतर्गत मारूती पैलेस में दिनांक 25.12.17 को रात्री में 08.00 बजे आरोपीगण राजू साहू तथा दो अन्य साथी राकेश साहूं व जयंत उर्फ सोनू द्वारा मजरूह प्रवीण को जान से मारने की नियत से पेट, सीने व हाथ पर चाकु से वार कर गंभीर चोटे पहुचाकर घटना दिनांक से ही आरोपीगण फरार हो गये थे। उक्त प्रकरण के फरार आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तारी करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देशपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही हेतु पुलिस थाना चंदन नगर की एक टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन करतें हुए आरोपियों की पतारसी करनें पर, घायल प्रवीण व आरोपियों की पुरानी रंजिश की बात को लेकर झगडा होने की बात सामने आयी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के मारूती पैलेस, नंदन नगर व राजनगर में रहने वाले रिश्तेदारों से पूछताछ कर, पुलिस टीम द्वारा गुना पहुंचकर आरोपियों को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम 1. राजू साहू पिता कृपाराम साहू उम्र 27 साल निवासी मारूती पैलेस इंदौर, 2. राकेश साहू पिता कृपाराम साहू उम्र 22 साल निवासी मारूती पैलेस इंदौर तथा 3. जयंत उर्फ सोनू पिता विरेन्द्र सोनी उम्र 23 साल निवासी मारूती पैलेस इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त चाकूओं को आरोपियों की निशादेही पर उनके कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपियों को मान.न्यायालय पेशकिया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी चंदन नगर श्री विशाल कुमार यादव, उनि दिलीप देवड़ा, उनि. हरेन्द्र यादव, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, अरविन्द सिंह, संजीव, अभिषेक, अर्जुन यादव की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment