इन्दौर-दिनांक
22 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02 आदतन व 09
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 दिसबंर 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
02 आदतन,
08 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 22 दिसबंर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 दिसबंर 2017 को 02 आदतन, 08 गिरफ्तारी
तथा 54 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 दिसबंर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 दिसबंर 2017 कों 20.55
बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पानी की टंकी के पास महाराणा प्रताप
नगर इन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, मनोज
पिता हीरालाल सुर्यवंशी, ऋषभ पिता मुन्नालाल गुप्ता, महेश
पिता राजेश सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1700 रूपयें नगदी व 52
ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21
दिसबंर 2017 कों 02.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पीयु
केंटीन होटल के पीछे विजय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए
मिलें, जतिन पिता सुरेश राठौर, सचिन पिताधर्मराज जासवाल, निक्की
पिता गणेश गुप्ता, विकास पिता रामकिशन, मनोज पिता
लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2500 रूपयें नगदी व 52
ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं
अवैध शराब सहित
02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 दिसबंर 2017- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 दिसबंर 2017 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर और एलआईजी गुरूद्वारें के सामनें इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 154/3 नेरू नगर इन्दौर निवासी
राघवेंद्र पिता हरीप्रसाद लोधी और 2144/1 सुदामा नगर इन्दौर निवासी सतीश पिता
जगदीश गौहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपयें नगदी व 19 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 दिसबंर 2017- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 21 दिसबंर 2017 को 23.00
बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर देवास नाका के पास एन एच 3 ढाबा
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सोमनाथ की चाल
इन्दौर निवासी भागीरथ पिता हरिसिंह सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 दिसबंर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 दिसबंर 2017 को मुखबिर से
मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौराहे के पास आम रोड और आस्था टाकीज के सामनें
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 754 आकाश नगर
द्वारकापुरी इन्दौर निवासी गुलशन पिता चिराग सिंह और 154/3 नेहरू नगर इन्दौर
निवासी ननक पिता धरमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू व छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21
दिसबंर 2017 को 14.15 बजें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी न्यु
पलासिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 27 हरिजन कालोनी
इन्दौर निवासी सतीश पिता जगदीश गौहर को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
चाकू व छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 22 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
11 आदतन व 09
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 22 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21
दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 आदतन,
13 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
22 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 दिसबंर 2017 को 07 आदतन, 13 गिरफ्तारी
तथा 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 दिसबंर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 दिसबंर 2017 कों 22.15
बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर अमन रिजेंसी ए नयापुरा एयरपोर्ट रोड
इन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, आदित्य पिता
विजय शर्मा, प्रतीक पिता देवेंद्र यादव, शुभम
पिता मोहनलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से ताश पत्तें जप्त
कियें गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक
21 दिसबंर 2017 कों 14.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर
बैराठी कालोनी गुरूद्वारे के सामनें गली में इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में
लिप्त मिलें, 207 खातीवाला टैंक आनंद पैलेस इन्दौरनिवासी
धीरज पिता गिरधारीलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से ताश
पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार
कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 दिसबंर 2017- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 21 दिसबंर 2017 को 02.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की पाल डी सेक्टर
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम कडिया
थाना पचौर जिला राजगढ इन्दौर निवासी आकाश पिता मोरसिंह सिसौदिया को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 21
दिसबंर 2017 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीरा
फैक्ट्री के पास स्कीम न. 71 इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
1797
द्वारकापुरी इन्दौर निवासी करण पिता धनश्याम सेलवानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21
दिसबंर 2017 को 17.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर आरोपी
के घर के सामनें बाईग्राम इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाईग्राम
इन्दौर निवासी शकंर पिता बाबरिया मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
200 रूपयें 04 लीटर क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment