Thursday, December 21, 2017

जंगली जानवरों के अंगो की तस्करी के मामले मे फरार व 10,000 रू का इनामी आरोपी गफ्फार क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 21 दिसबंर 2017-पुलिस थाना क्राईम ब्रांच के अपराध क्र. 10/17 धारा 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम प्रकरण में फरार व उक्त गिरोह के सरगना गफ्फार पिता जहूर खान निवासी ग्रीन पार्क कॉलौनी इन्दौर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा  10 हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा करते हुए, उसे शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में उपरोक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्य करने हेतु लगाया गया। इस संबंध में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पिछले कई दिनों से लगातार क्राईम ब्रांच द्वारा प्रयास किये जा रहे थे।

इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र के माध्यम से क्राइम ब्रांच की टीम को को सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रकरण का फरार व इनामी आरोपी गफ्फार पिता जहूर खान इन्दौर अपने घर पर आया हुआ है। उक्त सूचना परक्राईम ब्रांच द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी को उसके घर ग्रीनपार्क कॉलोनी से पीछा करते हुये सरवटे बस स्टेण्ड के पास नसिया रोड क्रिद्गिचयन कॉलेज इन्दौर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह पिछले एक साल से गुजरात (बड़ौदा, दाहौद, अहमदाबाद), महाराष्ट्र (मुबंई, धुलिया), गोवा आदि राज्यों में फरारी काट रहा था। आरोपी ने बताया कि वह फरारी के दौरान भी उल्लेखित राज्यों में जंगली जानवरों के अंगो एवं मुखय रूप से शराब की तस्करी करता था। पूर्व में भी आरोपी गफ्फार वाहनों की हेराफेरी में जिला देवास में गिरफ्तार हो चुका है। गफ्फार खान ने बताया कि वह शेर के नाखून झाबुआ जिले के आदिवासी व घूमन्तु लोगों से लाता है, पिछले वर्ष इन्ही लोगों से गफ्फार ने शेर के 4 नाखून मोटी रकम देकर खरीदे थे, जिसमें पूर्व में दो नाखून क्राईम ब्रांच द्वारा जप्त किये जा चुके है, शेष नाखून गफ्फार ने झाबुआ क्षेत्र मे कहीं छिपा रखे है जिसके संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे मान. न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लेकर उससे जंगली जानवरों के अंगो की तस्करी के बारे मे विस्तार से पूछताछ की जावेगी। क्राईम ब्रांच द्वारा इस गिरोह के शेष बचे हुऐ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भी प्रयास किये जा रहे है, जिनके भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment