Wednesday, November 29, 2017

आबकारी घोटाले के मास्टरमाइंड व ईनामी बदमाश राजू दशवंत की सहायता करने वाले साथीगण, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 नवंबर 2017- शहर में पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे अपराधियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिये गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की सभी टीमों कों ऐसे फरार आरोपियों की धरपकड़ कर गिरफ्तारी के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
       उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम कों दिनाकं 28.11.17 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आबकारी घोटाले के मास्टरमाइंड व ईमानी बदमाश राजू दशवंत के सहयोगी साथी इंदौर में आये हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना कि सत्यता जांचकर आरोपी राजू के सहयोगियों की तलाश में पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचकर आरोपी के सहयोगी 1. चन्दू उर्फ आनन्द जाट पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 30 साल नि. 4 आदर्श मौलिक नगर सुखलिया इंदौर को पकडा गया। आरोपी चन्दू उर्फ आनन्द से पूछताछ में नाम सामने आने पर पुलिस टीम द्वारा उसके व राजू दशवंत के अन्य सभी सहयोगी साथीगण 2. दीपक ऊर्फ पिन्टू पिता रमेश दशवंत उम्र 26 साल नि. सी ड्‌ब्ल्यू 275 सुखलिया इंदौर, 3. अभिजीत उर्फ मोनू  पिता गजानन संभुकर उम्र 25 साल नि. धोनेनगर ताल्लुका पातुर जिला अकोला महाराष्ट्र, 4. सागर पिता बाबाराव राउत उम्र 22 साल नि. मुकाम पोस्ट काडगवांन जिला अमरावती तालुक्का अंजनगांव महाराष्ट्र, 5. सूरजश्रीवास पिता छब्बू श्रीवास उम्र 23 साल नि. 70/12 नंदानगर गुरुव्दारा के पास इंदौर म.प्र. को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया ।

       उक्त सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ में मालूम हुआ कि आरोपी राजू दशवंत इंदौर से फरार होकर महाराष्ट्र में जा छुपा था। आरोपी राजू महाराष्ट्‌ में अमरावती व अकोला के विभिन्न स्थानों  काडगवान, अंजनगांव, रम्भापुर, पातुर में छुपता रहा, उक्त सभी आरोपीगण फरारी ईनामी बदमाश राजू दशवंत को यह जानते हुए भी आश्रय देते रहे कि इंदौर पुलिस आरोपी राजू की तलाश कर रही है, आरोपियों ने ना केवल फरारी बदमाश को छुपाया बल्कि पुलिस को भी लगातार गुमराह किया। इन्ही कारणों से आरोपी राजू दशवंत पुलिस को चकमा देने में कामयाब होता रहा। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियों को पुलिस थाना रावजी बाजार के सुपुर्द किया गया है। जिनके खिलाफ आबकारी घोटाले में फरार चल रहे, बदमाश राजू दशवंत को छुपाने व उसे आश्रय देने के जुर्म में धारा 212 भादवि के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आरोपियों से आबकारी घोटाले के अन्य आरोपी अंश त्रिवेदी से संबंधों की भी जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment