Wednesday, November 29, 2017

चैकिंग के दौरान, जिलाबदर बदमाश चोरी की एक्टिवा सहित, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 नवंबर 2017-शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधयों पर कड़ी नजर रख एवं क्षेत्र में सघन चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एंव अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा चैकिंग के दौरान चोरी गाड़ी सहित एक जिलाबदर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधयों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्रीमती आरती सिंह द्वारा सघन चैकिंग कर गंभीरता से कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी बाणगंगा व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा क्षेत्र मे सघन चैकिंग की जा रही थी, तभी दीपमाला चौराहे के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध लडके को बिना नंबर की एक्टिवा के साथ पकडा गया।जिससे एक्टिवा के कागजात के संबंध मे पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। संदिग्ध होने की स्थिति मे एक्टिवा का इंजिन नंबर  JF50E80796438 चेक करते गाडी का वास्तविक नंबर MP-09/SS-8366  होना पाया गया। एक्टिवा के संबंध मे पूछताछ करने पर, उसने बताया उक्त एक्टिवा उसने मंगल परिसर थाना हीरानगर क्षेत्र से चोरी किया था, जिसे बेचने की फिराक मे घूम रहा था। नाम पता पूछते उसने अपना नाम नितिन पिता लालचंद अहिरवार उम्र 25 साल निवासी 89/3 रूस्तम का बगीचा इंदौर का रहना बताया जो वर्तमान मे भवानी नंगर बाणगंगा मे किराये का मकान लेकर रह रहा था। आऱोपी नितिन को सिसि. क्र. 10 /17 धारा 41(1)(4)102 जाफौ/379 भादवि मे गिरफ्तार किया जाकर थाना लाया गया। आरोपी नितिन के आपराधिक रिकार्ड के संबंध मे थाना एमआयजी से जानकारी प्राप्त करते ज्ञात हुआ कि आरोपी नितिन क्षेत्र का निगरानी बदमाश है जिसके विरूद्ध पूर्व से 12 अपराध पंजीबद्ध है, जिसे दिनांक 29.08.17 से 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया है, जो जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर क्षेत्र में घूम रहा था, अतः इसके विरूद्ध अप. क्र. 1063/17 धारा 14 म.प्र.रा.सु.अधि. का कायम कर विवेचनालिया गया। जानकारी प्राप्त करने पर उक्त एक्टिवा थाना हीरानगर क्षेत्र के अप. क्र.  585/17 धारा 379 भादवि में प्रकरण में चोरी होना पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य चोरी की वारदातों व गाड़ियों के ंसंबंध मे पूछताछ की जा रही है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी, सउनि दिनेश त्रिपाठी, आर राहुल भदौरिया, आर राजकुमार द्विवेदी तथा आर नागेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment