इन्दौर-दिनांक
09 नवंबर 2017-कॉपरेटिव फ्रॉड से संबंधित अपराधों के
निराकरण हेतु, इन्दौर ज़ोन के पुलिस अधिकारियों का, ज़ोन
स्तरीय एक विशेष दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन का शुभारंभ, आज
दिनाक 09.11.17 को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में, अतिरिक्त
पुलिस महानिदेशक, इंदौर ज़ोन इन्दौर श्री अजय शर्मा द्वारा
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कॉपरेटिव फ्रॉड) पुलिस मुखयालय भोपाल श्री पुरषोत्तम
शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
उक्त कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय)
इंदौर मो.युसुफ कुरैशी व सहायक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक
कार्यालय इन्दौर ज़ोन श्रीमती सोनाली दुबे की उपस्थिति में इंदौर ज़ोन के आठों जिलों
के उपनिरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के करीब 50 पुलिस अधिकारीगण
इसमें सम्मिलित हुए। उक्त कार्यशाला में अमनि श्री पुरषोत्तम शर्मा व अमनि श्री
अजय शर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थी पुलिस अधिकारियों को कॉपरेटिव सोसाइटी के पंजीयन,
उनके
नियम आदि के संबंध तथा इस प्रकार के जमीनों की धोखाधड़ी व अन्य प्रकार कीधोखाधड़ी
आदि के अपराधों के अनुसंधान में की जाने वाली कार्यवाहियों व ध्यान रखने वाली
बातों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक
इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ
कुरैशी व एआईजी सोनाली दुबे द्वारा भी इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी।
उक्त कार्यशाला में सभी पुलिस अधिकारियों को कॉपरेटिव सोसायटी, इनसे
जुड़े अपराधों, नये रेरा एक्ट तथा अन्य संबंधित विषयों पर इनके
विशेषज्ञों द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है,
जिससे
इनसे जुड़े अपराधों के अनुसंधान व इन पर नियत्रंण हेतु, पुलिस की
कार्यप्रणाली और बेहतर व प्रभावशाली की जा सके।
No comments:
Post a Comment