इन्दौर-दिनांक
23 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में नशाखोरी कर, रात्रि में
गाड़ियों के कांच फोड़ने की घटनाओं पर अंकुश लगाने व ऐसी वारदातों को अंजाम देने
वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सखत से सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये
है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पलासिया द्वारा थाना
क्षेत्रान्तर्गत मनोरमागंज व कैलाश पार्क कालोनी में गाड़ियों के कांच फोड़ने वाले
दो बदमाशों को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत
मनोरमागंज एवं कैलाश पार्क कालोनी में दिनांक 20 व 21.11.17 की
दरम्यानी रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा कालोनी में लोगों के घरों के बाहर खड़े
चार पहिया वाहनों के कांच फोड़े गये थे, जिसकी रिपोर्ट फरियादियों द्वारा थाने
पर करने पर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त
घटना को गंभीरता से लेत हुए, थाना प्रभारी पलासिया श्री डी.एस.
येवले द्वारा टीम
को इसकी पतासाजी हेतु लगाया गया। विवेचना के दौरान टीम द्वारा वहां के कैमरों की
सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारी के आधार पर, उक्त घटना को
अंजाम देने वाले दो बदमाशों कपिल पिता दिनेश कौशल (21) निवासी विनोबा
नगर इन्दौर तथा कालू उर्फ सुधीर पिता रमेश कुछबंदिया निवासी विनोबा नगर इन्दौर को
पकड़ा गया, जिन्होने पूछताछ पर शराब के नशे में गाड़ियों के कांच फोड़ना स्वीकार
किया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके विरूद्ध
सखत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री डी.एस. येवले एवं उनकी टीम की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment