Saturday, November 11, 2017

नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 9 आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से थाना चंदन नगर, बडवाह जिला खरगोन एवं अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी किये गये सोने-चादी के जेवरात, विघुत केबल व तीन मोटरसाईकिल सहित करीब 7 लाख रू. का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर 2017-शहर में चोरी, नकबजनी आदि की वारदातों पर नियत्रंण हेतमुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 9 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थानाप्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी के तारतम्य में दिनांक 10-11 नवम्बर 2017 की मध्य रात्रि में मुखबिर तंत्र से मिलीं सूचना के आधार पर, सिरपुर तालाब पाल के पास चोरी की नियत से बैठे एक गिरोह को पकडा गया जो कि ग्रीन पार्क कालोनी में चोरी करने की योजना बनाकर बैठे थे। सूचना मिलने पर घटना करने के पूर्व ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमें शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खां जो कि क्षेत्र का निगरानी बदमाश होकर शातिर चोर है, जिस पर पूर्व के 40 अपराध दर्ज है अपने साथी अकरम उर्फ अक्कू व राजदीप पिता राजेन्द्र सिंह के साथ घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उक्त तीनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ के उपरांत अन्य आरोपियों के चोरी व नकबजनी के अपराधों में संलिप्त रहने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर उनके अन्य 6 साथियों को भी पकड़ा गया। इस प्रकार चोरी व नकबजनी करने वाली इस गैंग के निम्न सदस्यों- 1. शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खां निवासी चंदूवाला रोड़ चंदन नगर इंदौर,  2. राम पिता दिनेश हिनोतिया निवासी पिलियाखाल बडा गणपति इंदौर,  3. राजदीप पिता राजेन्द्र चौहान निवासी नगीन नगरइंदौर,  4.अकरम उर्फ इरफान उर्फ अकरम पिता अब्दुल जब्बार उर्फ रियाज निवासी काली पुलिया आजाद नगर इंदौर,  5. तरूण पिता सुनील शाक्य निवासी पिलियाखाल इंदौर, 6. सूरज पिता रमेश गोखले निवासी इतबारिया हाट जिंसी चौराहा इंदौर, 7. नितेश पिता सत्यनारायण अग्रवाल निवासी मल्हारगंज इंदौर, 8. मो. अकरम पिता अल्लाउद्दीन शाह निवासी गुलाब बाग कालोनी सिरपुर इंदौर तथा एक अपचारी बालक सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा इनसे थाना बडवाह जिला खरगौन क्षेत्र में मध्य प्रदेश विघुत मण्डल के ठेकेदार के स्टोर में से लाखों रूपये कीमत की चुराई हुई विघुत केबल एवं इंदौर शहर के सेंट्रल कोतवाली, जूनी इंदौर तथा चंदन नगर थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 3 मोटरसाईकिले जिसमें हीरो होंडा पेशन प्लस, हीरो हंक, एवं हीरो डिलक्स है जप्त की गयी है। साथ ही थाना चंदन नगर क्षेत्र की चार नकबजनी के अपराधों में सोना- चांदी के जेवरात भी बरमाद किये गये। इस प्रकार कुल सात लाख रूपये का मश्रुका बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से अन्य चोरी-नकबजनी की अन्य वारदातों के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गये आरोपीगण शातिर बदमाश है, जिनमे से निम्न अपराधियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड भी है-
1. शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खां थाना चंदन नगर का निगरानी बदमाश होकर बदमाश पर चोरी, नकबजनी, लूट जैसे  करीब 40 अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों पर पंजीबध्द है।
2. इरफान उर्फ अकरम पिता अब्दुल जब्बार उर्फ रियाज पर चोरी, नकबजनी, लूट जैसे कुल एक दर्जन अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों पर पंजीबध्द है।
3. आरोपी राजदीप पिता राजेन्द्र चौहान पर चोरी का एक अपराध पंजीबध्द है।


उक्त शातिर गैंग को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि पदम सिंह कायत, उनि. विशाल यादव, उनि. दिलीप देवड़ा, सउनि. घनश्याम मिश्रा, सउनि. रामसेवक मीणा, सउनि. विनोद गौड़, प्रआर. राकेश सिंहआर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment