Sunday, November 26, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 85 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 26 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
      
01 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 26 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 नवंबर 2017 को 01 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 नवंबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 नवंबर 2017 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास आदर्श बिजासन नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 26/1 आदर्श बिजासन नगर इंदौर निवासी अप्पी उर्फ नितिन पिता मुकेश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 26 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक25 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 50 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 26 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 नवंबर 2017 का 07 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही कीगयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 नवंबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 25 नवंबर 2017 कों मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर जवाहर टेकरी सांई मंदिर के पीछे और दुर्गा नगर धार रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, दिनेश पिता थावर खारोल, संजु पिता रामचंद्र चौहान, टीकाराम पिता शोभाराम और कल्लु पिता परसराम बडोदिया, बाबुलाल पिता रामेश्वर चौहान, देवकरण पिता बुद्धा जी बडोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 नवंबर 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 नवंबर 2017 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बगदुन रोड कालीबिल्लोद इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कालीबिल्लोद इन्दौर निवासी भवंरसिंह पिता महेंद्रसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रू. कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 25 नवंबर 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय मल्टी अहीरखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 73 ई दिग्विजय मल्टी इन्दौर निवासी संजु पिता गुलाबसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 25 नवंबर 2017 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्की ढाबे के सामनें गायकवाड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, म. न. 30 पारसीपुरा मंहु इन्दौर निवासी संदीप पिता भवंरसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3500 रू. कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 नवंबर 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 25 नवंबर 2017 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बायपास टोल प्लाजा एबीरोड मांगलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यज्ञशाला मोहल्ला वार्ड क्र03 पथरिया जिला दमोह निवासी अभिषेख गुप्ता पिता स्व. श्रीरामदास गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 25 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इमली बाजार कलाली के पीछे खुला मैदान और गुटकेश्वर महादेव मंदिर पीछे खुला मैदान इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 86/1 जुना कसेरा बाखल इन्दौर निवासी साजिद उर्फ संज्जु पिता आसिफ हुसैन और 30 भिस्ती मोहल्ला इन्दौर निवासी आदिल उर्फ फैजान पिता अहमद अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।






No comments:

Post a Comment