इन्दौर-दिनांक
26 नवंबर 2017- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें
संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को
पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारादियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री
मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री
अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस
प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये
है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने
आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि मैं शादीशुदा महिला हूं और
गृहकार्य करती हूं। हमारे पूर्व किरायेंदार जिसका नाम प्रिंस खरते जिसका मोबाईल
नंबर 7000882862 है जो कि बडवानी जिले का रहने वाला है,
मेरी
बेटी जिसकी उम्र 13 साल है उस पर गंदी नजर रखता था इसकी इन्ही
हरकतों के कारण मेरे द्वारा मकान खाली करवा दिया था, इसके बाद अक्सर
वह हमारे घर के चक्कर काटने लगा और मेरी बेटी के मोबाईल नंबर पर अद्गलील मैसेज व
कॉल, अश्लील फोटो भेजकर परेशान कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू
की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाईल नंबर 7000882862 धारक,
प्रिंस
खरते पिता दलसिंग खरते उम्र 20 साल निवासी 34 देवीसिंह मार्ग
मठ स्कूल के पास वार्ड नं 16 बडवानी हॉलमुकाम- 513 दत्त
नगर, राजेन्द्र नगर इंदौर को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक
कार्यवाही हेतु पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के सुपूर्द किया गया है। प्रिंस खरते जो
कि मूल रूप सें बडवानी जिलें का रहने वाला है और इंदौर में पिछलें 03 साल
सें रह रहा है और आईपीएस कॉलेज इंदौर सें बीबीए कर रहा है। प्रिंस के पिता बडवानी
में महिला बाल विकास में सुपर वाईजर है।
No comments:
Post a Comment