Saturday, November 25, 2017

56 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष-2017 का शुभारंभ


इन्दौर-दिनांक 25 नवंबर 2017- 56 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2017 का आयोजन इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसका उद्‌घाटन आज दिनांक 25.11.17 को डीआरपी लाईन इन्दौर में अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोंन श्री अजय कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक (मुखया.) श्री मो.युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह की उपस्थिति में, अन्य पुलिस अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण व पश्चिमी ज़ोन के 12 जिलों की पुलिस टीमों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए।
                उक्त प्रतियोगिता के उद्‌घाटन समारोह का शुभारंभ पुलिस टीमों के खिलाड़ियों के मार्च पास्ट द्वारा किया गया, जिसकी अगुवाई आगर जिलें की महिला खिलाड़ियो द्वारा अपने जिलें के ध्वज के साथ की गयी तथा मार्च पास्ट के अंतिम प्लाटून के रूप में जिलाइन्दौर के सूबेदार हर्ष यादव के नेतृत्व में जिला इन्दौर के खिलाड़ी रहे। समारोह के शुभारंभ के अवसर पर एडीजी श्री अजय शर्मा व डीआईजी श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस द्वारा विगत दिनों त्यौहारों व कानून व्यवस्था हेतु, सफलतापूर्व की गयी कठिन ड्‌यूटी के उपरान्त भी उत्साह के साथ उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले, सभी पुलिस खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए, उन्हे आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गयी तथा पश्चिमी ज़ोन द्वारा पिछले वर्षो में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई भी दी गयी।
                उक्त खेलकूद प्रतियोगिता आगामी 6 दिनों तक आयोजित की जावेगी, जिसमें इन्दौर, धार, झाबुआ, खण्डवा, खरगोन, बुरहानपुर, उज्जैन, आगर, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर व फायर सर्विस इन्दौर, की जिला पुलिस बल की टीमों के करीब 200 खिलाड़ियों द्वारा फुटबाल, कबड़डी, वॉलीबाल, कुश्ती, किक्रेट, हैण्ड बाल, हेमर थ्रो, 100 मी., 200 मी. व एथेलेटिक्स जैसी विभिन्न प्रकार की 12 प्रतियोगिताओं में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जावेगा। उक्त प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वालेखिलाड़ियों/ टीमों का चयन, आगामी माह में होने वाली राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के लिये किया जावेगा। आज के कार्यक्रम के दौरान महिला वर्ग की 100 मी. दौड़ का आयोजन किया गया, जिसके परिणाम निम्नानुसार है-
1. प्रथम उप निरीक्षक कविता आर्य जिला बुरहानपुर
2. द्वितिय      सूबेदार सोनू बाजपेयी     जिला नीमच
3. तृतीय महिला आर. पूजा यादव  जिला उज्जैन


उक्त कार्यक्रम का संचालन उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह राठौर एवं कार्यक्रम का आभार अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रा/सु.)/नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत चौबे द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment