इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर
क्षेत्र मे सघन चैकिंग व गश्त करते हुए, अपराधियों
एवं संदिग्धों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर
शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य मे
पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-02 मनोज राय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस
अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर के निर्देशन में कार्यवाही करतें पुलिस थाना
लसुडिया थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र सोनी व उनकी टीम ने डकैती की योजना बना रहें 07 आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त
की है।
थाना प्रभारी लसुडिया श्री राजेन्द्र
सोनी को दिनांक 04.10.2017 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई
की एक व्यक्ति लसुडिया मोरी देशी कालाली पर शराब खरीदने आया था जो कि किसी व्यक्ति
से बात कर रहा था की रात को टायर का गोडाऊन लूटना है, और तलावली चान्दा के पेट्रोल पम्प को
भी आज रात ही लूटना है। एवं इसके अन्य साथी अरंडिया बायपास केपास एक ट्रक मे बैठे
है। उक्त सुचना पर थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा पुलिस टीम का गठन किया जाकर तीन
पार्टी बनाई गई। जिसमें एक टीम को निपानिया तरफ से, एक टीम को जम्मू कश्मीर ढाबा निपानिया तरफ से तथा एक टीम को अरंडिया
तरफ से आकर धेराबंदी करने का कहा गया। पुलिस टीम के द्वारा एक साथ अंधेरे मे खडे
ट्रक की धेराबंदी की गई, ट्रक के डाले मे उपस्थित लोग टायर
गोडाऊन को लूटने की बात कर रहे थे, बाद
मे तलावली चान्दा पेट्रोल पम्प लूटने की भी बात करने लगे। पुलिस टीम की आहट पाकर
ट्रक मे उपस्थित व्यक्ति वहाँ से भागने लगे जिन्हे तीनो पार्टीयो की मदद से
धेराबंदी कर पकडा गया जिसमे से एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया।
पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर अपना
नाम 1. रतनलाल
पिता माधौसिहं उम्र 48 साल नि. ग्राम माडकूड थाना हाट
पिपल्या जिला देवास, 2. राहुल पिता राजेश चौहान उम्र 19 साल नि. राहुल गांधी नगर इन्दौर, 3. मुकेश पंवार पिता किशोर उम्र 20 साल नि. 143 रविदास नगर इन्दौर, 4. राहुल पिता धनसिहं मालवीय उम्र 25 साल नि.136 रविदास नगर इन्दौर, 5.संतोष पिता गोपाल ठाकुर उम्र 28 साल नि. कब्रिस्तान के पास रविदास नगर
इन्दौर,6. राजेश पिता जोगेन्द्र सिहं उम्र 19 साल नि. 137 रविदास नगर इन्दौर, 7. उमराव पिता मोहनसिहं उम्र 32 साल नि. 442 रविदास नगर इन्दौर को पकडा गया। पुलिस
टीम द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर मौके से उनके कब्जे से चाकू, गंडासा, लोहे की टामी,
तलवार, शराब की बोतल आदि को विधिवत जप्त किया गया। आरोपी रतनलाल के कब्जे एक
बिना नम्बर का आयशर वाहन जिसका इंचन नं. E483CDDL629559 चेसिस नं. MC233HRC0DL088849 कीमती 08 लाख रुपये का विधिवत जप्त किया गया। जो थाना लसुडिया के अपराध
क्रमांक 709/2017 धारा 379 भादवि का मश्रुका होना पाया गया। उक्त अपराध फरियादी योगेश पिता
जीवनलाल चौधरी नि. 60/2 संविद नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर कायम
किया था। इस व्यक्ति ने लुटेरो को अपने ड्रायवर सहित गाडी डकैती के लिये उपलब्ध
करवाई थी तथा स्वंय ड्रायवर को लेकर थाने पर आकर अपनी गाडी चोरी जाने की झूठी
रिपोर्ट दर्ज करवाकर चला गया पुलिस टीम द्वारा मालिक को भी डकैती डालने के
षडयन्त्र मे आरोपी बनाया गया है। आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 399.402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पाया जाने से
अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया तथा मौके से भागे हुये व्यक्ति का नामसंतोष
ज्ञात हुआ है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से शहर मे घटित और भी
घटनाओ के बारे मे पूछताछ की जा रही है।
डक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्द्गान मे थाना प्रभारी लसुडिया श्री राजेन्द्र सोनी, उनि. दीपक शर्मा, सउनि. राहुल काले, प्रआऱ. गोविन्द खिची, आर. शैलेन्द्र मीणा, आऱ. धीरेन्द्र सिंह, आर मोहित, आर. मुकेश पाठक, सैनिक कमलेश घाकड की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment