Saturday, October 21, 2017

अमेरिका की नागरिकता का फर्जी कार्ड बनाकर, फिल्मो में काम दिलाने के नाम पर धोखा धडी करने वाला शातिर बदमाश, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में आरोपी स्वंय को बालाजी टेलीफिल्मस का कास्टींग डायरेक्टर बता कर करता था, लोगों से ठगी

        
इन्दौर-दिनांक 21 अक्टूबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दाराशहर मे फर्जी दस्तावेज आदि के आधार पर धोखाधडी करने वाले तथा ऐसी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर कडी नजर रखते हुये, ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के पालन मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच व उनकी टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये।
फरियादी ऋषि शर्मा द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर के समक्ष में उपस्थित होकर, उनके साथ हुई धोखाधडी के संबंध मे एक आवेदन पत्र दिया गया था, जिसकी जाँच क्राईम ब्राँच इंदौर को सौपी गई थी। आवेदक ऋषि शर्मा ने अपने आवेदन मे बताया था कि, उसे जेरी उर्फ विरमदेव पटेल उम्र 22 साल निवासी खडी तह. देपालपुर जिला इंदौर के द्वारा उसको आडिशन व प्रमोशन दिलाने के नाम पर, करीब 24500 रुपये की धोखाधडी की है। उक्त आवेदन पंत्र की जाँच के दौरान आरोपी जेरी पटेल उर्फ विरमदेव पटेल की तलाश इंदौर शहर व आसपास के क्षेत्रो मे की गई तथा मुखबिर तंत्रको सक्रिय किया गया।  इस दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की विरमदेव की हुलिये का आदमी कालानी नगर चौराहे के आसपास देख गया है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कालानी नगर चौराहे से उक्त हुलिये को संदिग्ध व्यक्ति को पकडकर, पूछताछ की तो उसने अपना नाम विरमदेव उर्फ जेरी पटेल निवासी ग्राम खडी जिला देपालपुर होना बताया।
आरोपी से जब विस्तृत पूछताछ की गई तो आरोपी विरम उर्फ जेरी पटेल ने वताया कि, आज से करीब चार बर्ष पूर्व मेरे नाम की चार बीघा जमीन बेचकर व आठ लाख रुपये प्राप्त कर मैने विदेश मे पढाई करने की कोशिश की थी परंतु घर वालो को जमीन बेचने की खबर होने पर जमीन का सौदा निरस्त हो गया था। उक्त बात लोगो को मालूम पडेगी तो लोग क्या कहेगें इस डर से जेरी पटेल उर्फ विरमदेव ने घर छोडकर बाम्बे रहने चला गया। बाम्बे मे कुछ दिन रहने के पश्चात जेरी पटेल वापस आया तो उसने लोगो को बताया की मै न्यूयार्क मे पढाई कर वापस आया हूँ, ओर यह बात सही साबित करने के लिये विरमदेव ने एक कम्प्यूटर कैफे सेन्टर पर बैठकर गूगल पर सर्च कर आमेरीका का फर्जी रेसीडेशीयल कार्ड बना लिया था और उसने अपनी फेसवुक आईडी परजेरी पटेल 23 न्यूयार्क हेकर यूनिवर्सिटी आँफ आक्सफोर्ड नाम से स्टेटस डाल लिया था। आरोपी ने लोगो को बताया कि मै बालाजी टेलिफिल्म का कास्टिंग डारेक्टर हूँ, एवं ग्रेग स्काँट माक्रोसाफ्ट कंपनी न्यूयार्क एलबनी पाईंट 5 सीटी सेन्टर पार्क अमेरीका मे सीईओ के पद पर हूँ और लंदन की आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का टाँपर होकर हेकर भी हूँ और पूरे विश्व मे हेकरर के रुप मे 23 वी रेंक है, और भारत मे नं. 1 की रेंक पर हूँ तथा मैने अमेरिका की नागरिकता ले रखी है।
इसी बीच जेरी पटेल की मुलाकात ऋषि शर्मा नाम के व्यक्ति से हुई जिसे विरमदेव ने अपना निक नेम जेरी पटेल बताया था, और ऋषि शर्मा से आडिशन और प्रमोशन शो कराने का प्रलोभन देकर ऋषि शर्मा से नगद 22500 एवं 2000 रुपये विरमदेव पटेल ने अपने दोस्त संदीप पटेल के खाते मे जमा कराये थे। इस प्रकार विरमदेव पटेल ने आडिशन व प्रमोशन के नाम पर फरियादी ऋषि शर्मा से कुल 24500 रुये की ठगी कर धोखा धडी की थी। इसी प्रकार आरोपी  विरमदेव पटेल द्वारा अमन श्रीवास्तव को बालाजी फिल्म मे काम दिलाने के पूर्व फिल्म इंड्रिस्ट्रीज मे रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर अमन श्रीवास्तव व इसके दोस्त अभिषेक सिसौदिया से15000 रुपये व अमन सिसौदिया के भाई आयुष पटेल को ओरल यूनिवर्सिटी स्टेट रसिया मे एडमिशन दिलवाने के नाम पर अलग अलग समय पर कुल 48 हजार रुपये की धोखाधडी कर कुल 63000 रुपये की ठगी की है।  अमन के भाई आयुष श्रीवास्तव ने खुद की बुआजी के लडके अभिजीत ठाकुर को बी.ई. की डिग्री दिलाने के नाम पर 6000 रुपये एवं आयुष को लंदन से सीएस करवाने हेतु दस्तावेजो को ट्रासंफर कराने के नाम पर कुल 8 हजार रुपये जमा करवाये थे। आरोपी विरम पटेल ने विजयराज सिंह के भाई विश्वराज सिंह को बोस्टन न्यूयार्क मे नौकरी दिलाने के नाम पर विजयराज सिंह से कुल 29500 रुपये की धोखाधडी की थी। उक्त सभी लोगो से धोखाधड़ी द्वारा लिये गये रूपयें विरमदेव पटेल ने अपने दोस्त राहुल कुमाती व संदीप पटेल के खातो मे पैसे जमा करवाकर स्वयं द्वारा उनके एटीएम से पैसे निकालकर खर्च करना बताया है। आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसके साथ संलिप्त अन्य लोगों के बारें में भी जानकारी निकाली जा रही है।





No comments:

Post a Comment