Saturday, October 21, 2017

अपने शौक पूरे करने के लिये चोरी करने वाला, शातिरवाहन चोरी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपी से चोरी के कुल 3 दोपहिया वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 21 अक्टूबर 2017-शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर एवं क्षेत्र में सघन चैंकिग कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी अधिकारियों को गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर, श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक शातिर वाहन चोर को, चोरी के तीन दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर, चंदन नगर चौराहे पर की जा रही वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध हीरो होंडा सीडी डॉन मोटरसाईकिल नंबरएमपी-09/एलबी-6875 के चालक को रोका गया, जिससे वाहन के संबंध में पुछताछ करने पर, कोई  संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही गाड़ी के कागजात बताये गये। पूछताछ पर उसने अपना नाम लक्ष्मण पिता रामलाल सुतार निवासी श्री कृष्ण कालोनी इंदौर का होना बताया। उक्त व्यक्ति पर चोरी के वाहन की शंका होने पर जांच व पूछताछ की गयी तो, उक्त वाहन चोरी का निकला। आरोपी से अन्य वाहनों के संबंध में पूछताछ करते एक हीरो पेशन प्लस नंबर एमपी-09/एमयू-3078 तथा होंडा एक्टीवा नंबर एमपी-09/एसक्यू-1788 कुल किमती करीब 1,65,000/- रूपये के वाहन आरोपी से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लक्ष्मण अमीर बनने व शौकों को पूरे करने के लिये सूने स्थानों पर खड़े टू व्हीलर वाहनों को अपना निशाना बनाया करता था। आरोपी लक्ष्मण से अन्य वाहन चोरी के अपराधों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम कें उनि हरेन्द्र सिंह यादव, आर. दीपेन्द्र सिंह तथा आर. कमल जरिया की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment