इन्दौर-दिनांक
21 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 अक्टूबर 2017 -इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 20 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गिरफ्तारी एवं 19 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 21 अक्टूबर 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अक्टूबर 2017 को
03 गिरफ्तारी एवं 19 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 34 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20
अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ
खेलतें हुए मिलें, नंदू पिता देवीसिंह, रमेश पिता जवाहर
सिंह, उमेश पिता शिवराम, रूपसिंह पिता नरसिंह, विजय
पिता साहबराव पंवार और धारूसिंह पिता मोहनराव, धनसिंह पिता
सोनसिंह, आत्माराम पिता हरिसिंह, राजेश पिता तुलाराम, धरमराज
पिता गुड्डु और जागीर पिता राजाराम, संजु पिता कृष्णकांत पाटिल, रामु
पिता शिवा पाटिल, राजाराम पिता सुखराम और श्याम पिता भुरा पाटील,
दिनेश
पिता शिव, योगेश पिता हरि, रमेश पिता सुखलाल पाटील, मोतीलाल
पिता चंदरसिंह, दशरथपिता भागीरथ चौहान और दिलीप पिता सायबू,
बलीराम
पिता जेमा, जितेंद्र पिता करन राठौर, विनोद
पिता नंदु गोयल, पुरन पिता शिवपाल, लखन पिता
मांगीलाल, और शिवा पिता बाबुलाल पाटील, दिनेश पिता ग्यारसीलाल, लक्की
पिता महेंद्र देवेदी, रेवा पिता बाबुलाल पाटील, दिलीप
पिता विकास पाटील, दर्शित पिता देवीदास, सचिन पिता गुड्डु
खेड़, विजय पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश
पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20
अक्टूबर 2017 को 20.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे आरक्षण कार्यालय के सामनें स्टेशन रोड़ छोटी
ग्वालटोली इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, टी/8
रेल्वे कालोनी इंदौर निवासी रोहित पिता अजय चावरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 21 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
02
आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 अक्टूबर 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2017 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 21
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती तथा 15 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 21 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अक्टूबर 2017 को
01 गैर जमानती तथा 15जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 20
अक्टुबर 2017 को 21.15 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर राजनंदनी होटल के नीचे भवंरकुआं रोड़ इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 898 मदिना नगर आजाद नगर इंदौर निवासी
साजिद पिता मो. समी शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment