Monday, September 4, 2017

इन्दौर के सीमावर्ती इलाकों में अवैध रुप से गांजे/अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले, दो आरोपी क्राइम ब्रांच इँदौर की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर एवं शहर के आसपास के इलाकों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा वं थाना क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
         क्राईम ब्राँच इंदौर व्दारा अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिये टीम का गठन किया जाकर टीम को निर्देशित किया गया कि इन्दौर शहर मे मादक पदार्थो की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सखत कार्यवाही करें एवं मादक पदार्थ खरीदी बिक्री करने वाले आरोपीयों की धरपकड करें। टीम को मुखबिर तंत्र से दो व्यक्ति की देपालपुर व गौतमपुरा थाना क्षेत्र मे अवैध रुप से गाँजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच टीम ने पुलिस थाना देपालपुर टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये देपालपुर क्षेत्र में दबिश दी जहॉ एक व्यक्ति संदिग्ध रुप से अपने हाथ मे एक बोरी लिये मिला जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिनेश पिता भागीरथ नागर ग्राम हेरखेडी उम्र 45 साल नि. हेरखेडी थाना देपालपुर जिला इन्दौर का होना बताया तथा हाथ मे लिये प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी मे करीब दो किलो गाँजा रखा मिला। क्राइम ब्रांच व थाना देपालपुर की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी को पकडकर उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। आरोपी दिनेश ने पूछताछ करने पर बताया गया की वह मूल रुप से खेतीबाडी व गाय भैस चराने का काम करता है तथा विगत सात-आठ माह से गाँजा बेचने का काम करता था। आरोपी दिनेश ने पूछताछ मे बताया की वह गाँव खेडे के लोगो को गाँजा बेचा करता था ।
      इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना गौतमपुरा की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गौतमपुरा क्षेत्र से एक व्यक्ति को पकडा। वह अपने हाथ मे एक प्लास्टिक का थैला लिये खडा मिला जिसे घेराबन्दी कर पकडकर, नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रमेश पिता सेवाजी चौहान उम्र 50 वर्ष नि. मनकामेश्वर मन्दिर पुराना बस स्टेन्ट गौतमपुरा उकाला रोड थाना गौतमपुरा इन्दौर स्शायी निवासी बंजरंग चौराहा मोचीपुरा मोहल्ला हाटपिपल्या देवास का बताया। हाथ मे रखी प्लासटीक के थैले की तलाशी लेने पर थैले मे करीब दो किलो गाँजा रखा मिला। आरोपी ने पुछताछ मे बताया कि मै अपनी मोटर सायकल हीरो होन्डा डीलक्स एमपी-09/क्यूएक्स-5016 से रमेश भील नि. बदनावर क्षेत्र जिला धार से गांजा लेकर आता हूं और अपने गौतमपुरा क्षेत्र मे लाकर बेचता हू। आरोपी ने बताया की मैं मूल रुप से खेतो मे दवाई छिडकना व मजदूरी का काम करता हूं विगत छः माह से गाँजा बेचने का काम कर रहा हूं। आरोपियों व्दारा इंदौर देहात क्षेत्र मेअवैध रुप से गाँजा सप्लाय किया जा रहा था जिन्हें पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे इस कारोबार में संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अवैध मादक पदार्थ एवं नशीली दवाओं के अवैध रुप से कार्य करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्राँच व्दारा लगातार व समय समय पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।


No comments:

Post a Comment