इन्दौर-दिनांक
04 सितंबर 2017-प्रदेश
में संगठित अपराधों के नियत्रंण हेतु पुलिस विभाग की अन्य इकाईयों द्वारा आपस में
समन्वय स्थापित कर, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही
करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व
अति. पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री
अनिल सिंह राठौर व उनकी टीम द्वारा, पुलिस
अधीक्षक,एसटीएफ श्री अरूण कुमार मिश्रा के
नेतृत्व में श्री योगेन्द्र सिंह सिसौदिया प्रभारी एसटीएफ, इकाई
उज्जैन एवं थाना बेटमा की टीम द्वारा पंजाब,हरियाणा
में निर्मित शराब का ट्रक में अवैध परिवहन कर ले जायी जा रही लाखों रूपयें मूल्य
की अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
अवैध
शराब के अन्तर्राज्यीय परिवहन जैसे संगठित अपराध पर नियत्रंण हेतु, एसटीएफ
के साथ मिलकर इन्दौर पुलिस द्वारा पंजाब,हरियाणा
व हिमाचल प्रदेश में निर्मित शराब का अवैध
परिवहन कर, मध्यप्रदेश की सीमा से होकर गुजरात एवं
महाराष्ट्र् की ओर जानें वाली अवैध शराब के परिवहन पर रोकथाम हेतु निरंतर कड़ी नजर
रख कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान
दिनांक 04.09.17 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त
हुई कि ट्रक क्रमांक एमपी-09/एचएफ-6519 जो
कि बदनावर की ओर से इंदौर की ओर आ रहा है, इसमें हरियाणा,पंजाब
निर्मित अवैध शराब भरी हुई है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसटीएफ
टीम एवं थाना प्रभारी बेटमा द्वारा अपने बल के साथ संयुक्त रूप से बदनावर से आने
वाले वाहनों की चेकिंग हेतु महू-नीमच रोड पर नाकाबंदी की गई। उक्त संदिग्ध ट्रक
बदनावर की ओर से आते हुए दिखा, जिसे रोककर ट्रक चालक से ट्रक में रखे
माल के संबंध में पूछा गया तो उसने अंदर रखे माल के संबंध में कोई संतोषजनक
जानकारी नही दी गयी। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें अंग्रेजी शराब
रखी होना पाया गया। चालक से उक्त शराब के परिवहन के संबंध में परमिट एवं लायसेंस
की पूछताछ करनें पर नही होना बताया गया। इस पर उक्त शराब अवैध होनें पर ट्रक चालक
व क्लीनर सेनाम पूछा गया तो उन्होनें अपना नाम- 1. शाकीर
पिता अंसार नायता, उम्र 22
वर्ष निवासी पिंगलेश्वर, जिला उज्जैन, हाल
मुकान इंद्रानगर धार तथा 2. संतोष वसुनिया पिता बाबू जाति भील उम्र
37 वर्ष निवासी सीतापाट,धार
हाल इमलीबंद,धार का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा
उक्त अवैध शराब मय ट्रक के जप्त कर, आरोपियों
को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना बेटमा द्वारा अपराध क्रमांक-348/17
धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त जप्तशुदा शराब कहां से लाई गयी व कहां ले जायी जा रही थी तथा इस धंधे में
कौन-कौन संलिप्त है के सबंध में एसटीएफ एवं पुलिस थाना बेटमा द्वारा पतारसी की
जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
उक्तं
अवैध शराब के अवैघानिक रूप से अन्तर्राज्यीय परिवहन के संगठित अपराध में शामिल
गिरोह के सदस्यों द्वारा पंजाब एवं हरियाणा से अवैध शराब का परिवहन कर गुजरात एवं
महाराष्ट्र राज्यों में किया जाकर, उससे
दो-तीन गुना अवैध लाभ अर्जित करनें के उद्देश्य से यह गोरखधंधा किया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, ट्रक
क्रमांक एमपी-09/एचएफ-6519
कीमत 15 लाख एवं शराब Rock and Storm कंपनी की कुल 7200
लीटर शराब, जिसकी अंतर्राज्यीय कीमत 50
लाख रूपये है, जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता
प्राप्त की है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसटीएफ उज्जैन के प्रभारी
निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया व उनकी टीम के साथ, एसडीओपी
देपालपुर श्री अनिल सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेटमा श्री राकेश
गुरगेला, सउनि देवेन्द्र सिंह कुशवाह,संजय
प्रताप सिंह, प्रआर सैय्यद अहमद, राजकपूर
चौधरी, आर. विजय रामावत, आर.
रमन कुमार पाल, आर.कैलाश, आर.
भूपेन्द्र सिंह चौहान, आर. सुनील झां, आर.
संतोष रावत, आर. भूपेन्द्रर मिश्रा, आर.
अमित मिश्रा, आर. जगजोध सिंह, आर.
संजय शुक्लाा, आर. योगेश पाठक, आर.
राहुल बलेपुरिया, आर. पंकज कुमावत का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment