Thursday, September 28, 2017

जिलाबदर बदमाश, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 218 सितंबर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दियें गयें, कि क्षेत्र के सक्रिय गुंडे बदमाशो पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों मे सक्रिय है उनके विरूद्ध कडी कारवाई की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक जिलाबदर बदमाश को जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करने पर, म.प्र. राज्य सुरक्ष अधिनियम के तहत गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
आरोपी कल्लू उर्फ अजवार पिता अब्दुल सत्तार निवासी चंदन नगर इन्दौर, थाना चंद नगर क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, जिला दंडाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को दिनांक 24.07.2017 से 06 माह के लिए इन्दौर जिले की राजस्व सीमा से निष्कासित कर दिया था, लेकिनआरोपी उक्त जिलाबदर  अवधि का उल्लघंन कर क्षेत्र मे घूम रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस थाना चंदन नगर को मिली थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिलाबदर बदमाश कल्लू उर्फ अजवार को उसके घर पर आने की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपी शातिर बदमाश होकर इसके विरूद्ध झगड़ा मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, जुऑ खेलने, हत्या का प्रया जैसे विभिन्न प्रकार के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को जिलाबदर अवधि का उल्लघंन करने पर, धारा 14 म.प्र.रा सुरक्षा अधि. के तहत गिरफ्तार किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गयी। 

उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. उनि विरेन्द्र बरकरे, प्रआर. राकेश सिंह तथा आर. पंकज सावरिया की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment