इन्दौर-
दिनांक 29 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार
गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो
तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
17 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार
किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती,
10 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 29 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 02 गैर जमानती, 10
गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2017-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 20.10 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के किनारे रंगवासा राऊ इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संतोष पिता परमानंद, हरी
पिता केशरसिंह मानकर, रमेश पिता जुगडमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 110 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 21.05 बजें,मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शराफत नगर खजराना इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का
सेवन करते हुए मिलें, राकेश पिता मन्नु, शेखर पिता
मारूति तिडकें, दीपक पिता धन्नालाल, अखलाख पिता
शेरूशाह, रमेश पिता छगन, जीमल पिता कल्लु, जफ्फार
पिता गफ्फार, सलामत पिता इब्राहिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 21.00 बजें,
मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर टिगरिया बादशाह इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, टिगरिया बादशाह इन्दौर निवासी नारायण पिता मन्ना कौशल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28
सितंबर 2017 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर अनाज
मंडी मालवा मील एम एल टावंर के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
2244
बडा बांगडदा गांधीनगर इन्दौरनिवासी आकाश पिता महेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 29 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
09 आदतन व 09
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस
पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर
2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे
आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 09
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती,06
गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 29 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितंबर 2017 का 03 गैर जमानती, 06
गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
संट्टे/जुए की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2017-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 16.15 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कायस्थखेड़ी रोड सांवेर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों
मे लिप्त मिलें, ग्राम मुकाता इन्दौर निवासी रमेश पिता रामलाल
नट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2120 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण
बरामद किये गये।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक
28 सितंबर 2017 को 04.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
त्रिवेणी कालोनी रिक्शा स्टेंड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, राकेश पितादेवीसिंह बागडी, धीरज
पिता मनोहर गौंड, आकाश पिता कैलाश परमार, अजीत पिता निहाल
सिंह, चेतन पिता रघुवीर सिंह जाधव, हरमीत पिता अमरदीप सिंह, अजय
पिता राजेश बागडी, विकास पिता ओमप्रकाश परमार, करण
पिता हरमिंदर सिंह भाटी, आकाश पिता नागु खिच्ची, शुभम
पिता कालीचरण शेखावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें बरामद
किये गये।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक
28 सितंबर 2017 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नर्मदा कंट्रौल रूम के पीछे बीजलपुर राजेंद्र नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मों. सईद पिता मों. शाबिर, इकबाल
पिता कादर खान, रफीक पिता हबीब खां, दिनेश पिता
बालकिशन, जफर पिता मों. शफीक, विरेंद्र पिता उजागरसिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 110 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28सितंबर 2017 को 22.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुट्टी कोठी मैदान इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 154 न्यु द्वारकापुरी इन्दौर निवासी
सचिन पिता जशवंत राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर
2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की अंडे की दुकान बावलिया और
मालीखेडी काकड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
बावलिया इन्दौर निवासी भारत पिता नाथुसिंह हाडा और मालीखेडी इन्दौर निवासी
केसरसिंह पिता स्व. रामरतन सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 42
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर
2017 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम
बडोदियाखान इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बडोदिया
खान इन्दौर निवासी महेश पिता प्रेमसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी है।
No comments:
Post a Comment