Friday, September 29, 2017

डिलेवरी के मोबाईल ले जाते समय, मोबाईल चुराने वाला ओम लॉजिस्टिक कोरियर कंपनी का ड्रायवर व उसका साथी क्राईम ब्राचं इन्दौर की गिरफ्त में, आरोपी से चोरी के 10 मोबाईल जप्त तथा उज्जैन से चुराई गयी एक एक्टीवा गाडी भी बरामद आरोपी ने गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिये की थी एक्टिवा गाड़ी चोरी


इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शहर मे मोबाईल चोरी करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को योजनाबद्ध तरीके से इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
         क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की सिंगापुर टाउनशिप लसुडिया मे काँकड के पास एक लडका नये के नये मोबाईल विवो कंपनी के सस्ते दाम मे बेचने के लिये घूम रहा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच व्दारा मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को घेराबन्दी कर पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. सुनील सिसोदिया पिता लाढ सिंह सिसोदिया उम्र 20 साल निवासी तलावली चाँदा सिंगापुर टाउनशिप कांकड इन्दौर स्थायी पता ग्राम चिराठिया बडी पोलाय शाजापुर का होना बताया। आरोपी के पास डब्बे मे रखे मोबाईल फोन विवो कंपनी के संबंध मे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नही देने पर थाने लाकर पूछताछ की गयी । पूछताछ मे उसके व्दारा बताया गया की वह ओम लॉजिस्टिक कंपनी मे ड्रायवर का काम करता था, उसने दिनांक 08.08.17 को मोबाईल के 133 कार्टून इन्दौर से देवास ले जाते समय, एक कार्टून चोरी कर लिया था। उक्त कार्टून मे 10 मोबाईल विवो कंपनी के पैक मे रखे थे। उक्त मोबाईल को वह बेचने के लिये घूम रहा था। आरोपी सुनील ने पूछताछ पर बताया की उसके दोस्त प्रवीण पिता कमल सोलंकी उम्र 18 साल नि. ग्राम कैलोद काँकड इन्दौर को उसने इन्दौर देवास बायपास पर बुलाया तथा उक्त कार्टून उसे घर ले जाने के लिये दे दिया था। चोरी के दस मोबाईल मे से कुछ मोबाईल उसने अपने मकान मालिक को किराया ना दे पाने की स्थिति मे उनके पास रख दिये थे और बोला था की जब पैसे जमा कर दूँतो मोबाईल वापस कर देना। आरोपी ने बताया की उसने सितंबर माह के पहले सप्ताह मे एक एक्टीवा गाडी फ्रिगंज उज्जैन से चोरी की थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनील के पास से कुल 10 मोबाईल विवो कंपनी के व मोबाईल के डिब्बे मय चार्जर व इयरफोन के किमती करीबन एक लाख रुपये के एवं एक सफेद रंग की एक्टीवा गाडी एमपी-13/ईआर-2290 कमती करीबन 50,000 रुपयें, इस प्रकार कुल मश्रुका किमती करीबन डेढ़ लाख रुपये का जप्त किया गया है तथा आरोपी सुनिल व उसके दोस्त प्रवीण को विधीवत्‌ गिरफ्तार किया गया है।

            आरोपी सुनील ने पूछताछ पर बताया की वह मूलत शाजापुर के ग्राम चिराठिया का रहने वाला है तथा विगत 8साल से इन्दौर मे सिंगापुर टाउनशिप कांकड मे रह रहा है। वह पहले ओम लॉजिस्टीक कंपनी मे ड्रायवरी करता था । उसके पिता हम्माली का काम करते है। उसकी माता का देहान्त तीन साल पहले हो गया था। उसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी जानकी बाई नाम की महिला से कर ली वह उसके साथ सौतेला व्यवहार करती थी इसलिये वह उनसे अलग रहने लगा। पैसों की आवश्यकता अधिक होने के कारण उसने मोबाईल चोरी कर लिये थे।  उसकी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिये उसे गाडी कीआवश्यकता थी इसलिये उसने महाकाल दर्शन करने के बाद उज्जैन के फ्रिगंज थाना क्षेत्र से एक सफेद रंग की एक्टीवा चोरी कर ली थी। आरोपी प्रवीण कोई काम नही करता है तथा सुनील का दोस्त है, उसने पूछताछ पर बताया की दिनांक 8.08.17 को सुनील ने उसे फोन कर बुलाया था तथा एक कार्टून देकर घर भेज दिया था, उक्त कार्टून मे दस मोबाईल थे। आरोपी प्रवीण उक्त मोबाईल को बेचने मे सुनील की मदद कर रहा था। प्रवीण के पिता भी हम्माली का काम करते है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से शहर तथा शहर के बाहर से चोरी हुयी अन्य गाडीयों व मोबाईल के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।



No comments:

Post a Comment