इन्दौर-दिनांक
07 सितंबर 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर
नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपराधियों एंव असामाजित तत्वो की गतिविधियों पर कड़ी
निगरानी रखते हुए सखत चैकिंग व पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश
के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
महू श्री पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में कायर्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा वाहन चोरी व नकबजनी करने वाले 06 आरोपियो को
पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
क्षेत्र
में आरोपियों व संदिग्धों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु, अनुविभागीय
अधिकारी पुलिस महू श्री अरूण मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी किशनगंज व उनकी टीम को
क्षेत्र में सखत व प्रभावी चैकिंग करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके तारतम्य में
पुलिस थाना किशनगंज की टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत इन्दौर महू रोड पर सखत
वाहन चैकिंग की जा रहीथी। इस दौरान आरोपी
कलम सिंह उर्फ भाया पिता रगन सिंह भील निवासी जामदा , मोहब्बत पिता
तिखया भील निवासी भूतिया , कमलेश पिता अभय सिंह भीलाल निवासी
रामपुरा थाना टाण्डा जिला धार को पकडा जिनके कब्जे से चोरी की गई होण्डा एक्टीवा
मोटर सायकल एमपी-09/यूसी-6394 को जप्त किया
गया तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर सखती से पूछताछ की गयी तो, आरोपियो के
द्वारा इन्दौर की विभिन्न कालोनियो से मोटर सायकल व मकानो के ताले तोडकर चोरी करना
बताया। जिससे आरोपियो के कब्जे कुल 10 मोटर सायकले व 01
सोने की चैन,घडी सहित करीब 4 लाख रूपये का मश्रुका जप्त किया गया ।
इसी प्रकार दिनांक 06.09.17 को
दौराने रोड पेट्रोलिंग मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उमरिया चौराहा के पास
एक लोडिंग रिक्शा एमपी-09/एलपी-8779 कुछ संदिग्ध
माल भर कर खडा है जिसे चैक करते कुल 14 बोरी काली मिर्ची व 02
बोरी में हरी ईलायची पायी गयी तथा आटो में बैठे संदिग्ध विशाल उर्फ विशु पिता
कैलाश लुनिया निवासी परदेशीपुरा, सनम उर्फ बाबु पिता कैलाश लुनिया
निवासी परदेशीपुरा, राहुल पिता कुबेदान लुनिया निवासी साकेत नगर
भोपाल हाल डमरू चौराहा परदेशीपुरा सेपुछताछ करते उक्त माल व आटो रिक्शा का कोई
कागजात होना नही पया गया। जिससे आरोपियो को चोरी की शंका में विभिन्न धाराओ में गिरफ्तार किया तथा उनके
कब्जे से एक आटो रिक्शा व 14 बोरी काली मिर्ची व 02
बोरी में हरी ईलायची के कट्टे किमती करीबन 4 लाख रूपये का
जप्त किया गया। इस प्रकार पुलिस थाना किशनगंज के द्वारा कुल 8
लाख रूपये का माल पेट्रोलिंग व वाहन चेकिंग के दौरान जप्त किया गया।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री
अरूण कुमार सोलंकी के नेतृत्व में उनि. अमृतलाल गवरी, उनि. राजू सिंह
चौहान, सउनि. रूपलाल मोरे, सउनि. बनसिंह जमरा, प्र.आर.
513 मोहन, प्र.आर. 2831 राजेन्द्र,
आर.
594 सुभाष, आर. 2107 अनिल, आर.
691 राजा, आर. 1122 निलेश तथा आर. 3053
अशोक का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment