Thursday, September 7, 2017

गांजा तस्करी करने वाला आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में आरोपी से 3 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद



इन्दौर-दिनांक 07 सितंबर 2017-शहर मे अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले अपराधियों की धरपकड़कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय कुमार जैन के द्वारा इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस थाना बाणगंगा थाना प्रभारी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश दियें।
 उक्त निर्देश पर पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा पुलिस टीम का गठन कर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर से सुचना प्राप्त हुए कि सुपरकारिडोर ब्रीज के नीचे एक व्यक्ति गांजा लेकर बैचने की फिराक मे खड़ा है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सुचना की पतारसी कर तत्काल कार्यवाही करते हुए सुपरकारिडोर ब्रीज के नीचे से एक व्यक्ति को घेराबंदी करपकडा। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम अजब सिंह पिता मांगुसिंह चांदना उम्र 49 साल निवासी ग्राम बरदरी भौरासला इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उसके पास काले कलर के बैग की तलाशी लेने पर उसमे से एक प्लास्टिक की पन्नी मे पैक थैली मे गांजा पाया गया, जो कुल गांजा 3 किलो 200 ग्राम था। जिसे पुलिस टीम द्वारा आरोपी अजबसिह से गांजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 807/2017 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोप से अन्य पुछताछ की जा रही है।

                उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पटैया, सउनि आर.के.भदौरिया, आर. नागेन्द्र यादव एवं आर. राममिलन की महत्वपुर्ण व सराहनीय भुमिका रही।

No comments:

Post a Comment