Wednesday, August 30, 2017

हत्या के प्रयास प्रकरण में फरार व ईनामी आरोपी कालू बकरी, क्राईम ब्रॉंच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न अपराधों में फरार / ईनामी आरोपियों की धरपकड कर उन पर कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा फरार ईनामी आरोपियों को पकङने के लिये टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा इंदौर शहर में विभिन्न प्रकरणों मे फरार चल रहे ईनामी आरोपियो के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्रित कर उनका विश्लेषण किया गया तथा उनकी धरपकड के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी कड़ी में फरार आरोपी विनोद उर्फ कालू बकरी के बारे में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वह, थाना जूनी इंदौर के अप.क्रं. 164/17 धारा 323,324,325,327,307,294,506,34 भादवि एवं 25 आर्म्‌स एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा है और शहर में देखा गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी विनोद उर्फ कालू बकरी उर्फ विशाल पिता कमल तंबोली उम्र 18 साल निवासी हरिजन कालोनी थाना जूनी इंदौर को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकङा गया। आरोपी उक्त प्रकरण मे करीब 3 माह से फरार चल रहा था।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सफाई का काम भंवरकुंआ में महेश सेठ की (लाज) मुल्तानी मोटर्स के यहां करता है। उसने पिछले साल 15 अगस्त 2016 को जूनी इंदौर ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर अपने साथी विकास नि.त्रिवेणी कालोनी बैराठी कालोनी जूनी इंदौर , वांटेड नि. राजमोहल्ला ,रितिक नि.भाट मोहल्ला रावजी बाजार इंदौर के साथ मिलकर योविश नि गुलजार कालोनी के साथ लूट की थी जिसकी थाना जूनी इंदौर मे रिपोर्ट हुई थी उक्त प्रकरण में वह परदेशीपुरा बाल सुधार गृह मे रहा था व 3 माह बाद वह छूटा था। उसके बाद वह द्वारकापुरी फूटी कोठी मे चेंबर सफाई का काम करने लगा था बाद फिर उसने जूनी इंदौर ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर अपने साथी 1. बबलू उर्फ कल्याण निवासी राजमोहल्ला इंदौर, 2. सागर निवासी सिंधी कालोनी गली क्र 01 इंदौर, के साथ मिलकर दो बच्चों के मोबाईल लूट लिये थे। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दो-तीन महीने पहले उसने अपने साथी राजेश छू, लक्की लगङा, धन्नू धोङिया निवासी हरिजन कॉलोनी इंदौर के साथ मिलकर मोहल्ले के लङके अंकित की शादी मे कालोनी के अरूण वैघ, अंकित नरवले, बिट्टू ,टिटोली और रोहित से हुये विवाद में उन सभी को तलवार से मारा था जिसकी रिपोर्ट अरुण वैघ ने थाना जूनी इंदौर मे कराई थी, जिसमे साथियों के पकडे जाने पर वह ओमकारेश्वर फरारी काटने चला गया व उसके बाद उज्जैन लक्ष्मीनगर चला गया और करीब डेढ महीने उज्जैन मे रहने के बाद वह दो दिन पहले ही इंदौर आया था जिसको थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने धरदबोचा। उक्त शातिर अपराधी पर थाना जूनी इंदौर के अप.क्रं. 164/17 धारा 323,324,325,327,307,294,506,34 भादवि एवं 25 आर्म्‌स एक्ट मे फरार होने से इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पद्गिचम द्वारा 2 हजार के ईनाम की उदघोषणा की गईथी। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त फरार आरोपी विनोद उर्फ कालू बकरी उर्फ विशाल की पतारसी की जाकर, उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया है।


No comments:

Post a Comment