इन्दौर-दिनांक
30 अगस्त 2017- पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा शहर में अपराध एवं
अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र
में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों में
सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश नानू पिता कालूराम मोची निवासी
मारूति पैलेस इन्दौर कों राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी नानू पिता कालूराम, थाना
चंदन नगर क्षेत्र का कुखयात व शातिर बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को
अजांम दे रहा हैं। आरोपी नानू पर हत्या, लूट, चाकूबाजी, मारपीट
कर जान से मारने की धमकी देने, अवैध हथियार रखने जैसे विभिन्न प्रकार
के डेढ़ दर्जन अपराध पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा इसके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक
कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नहीआयी है। अतः
इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, अति.पुलिस
अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा उक्त
बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला
दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी
को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन
में आरोपी नानू को आज दिनांक 30.08.2017 को पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा
गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय
जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि.
विरेन्द्र कुमार बरकरे, आर. रतन सिंह भदौरिया तथा आर.
विजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment