Monday, August 28, 2017

शहर की यातायात व्यवस्था हेतु, युवाओं ने बढ़ चढ़कर दिखाया, ट्राफिक वार्डन बनने का उत्साह


इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2017-इन्दौर शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाने व आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने तथा यातायात व्यवस्था में आम नागरिकों की जनभागीदारी बढ़ाने के उद्‌देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा नये ट्राफिक वार्डन बनाने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 28.08.17 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में किया गया।

                उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री प्रशांत चौबे की विशेष उपस्थिति में नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा व अन्य पदाधिकारीगण श्री अमरजीत सिंह सूदन, संतोष सिंह यादव, मनीष नायर, नवीन मास्टर साहब के साथ पुराने ट्राफिक वार्डन सहित शहर यातायात व्यवस्था के संचालन में अपना अभिन्न योगदान देने को तत्पर व उत्साहित 130 युवक-युवतियां उपस्थित रहें। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबें द्वाराबताया गया कि जो भी ट्राफिक वार्डन बनेगें उन्हे इन्दौर पुलिस के यातायात प्रहरी का नाम दिया जायेगा तथा उन्हे यातायात प्रहरी की जैकेट व सीटी भी विभाग के द्वारा प्रदान की जावेगी। साथ ही अच्छे कार्य करने वाले प्रहरी को आगामी कार्यक्रमों में सम्मानित किया जावेगा। उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए नगर सुरक्षा समिति के श्री रमेश शर्मा द्वारा उन्हे यातायात प्रहरी के रूप में किस तरह से सेवायें देनी है व उन्हे जनता से किस प्रकार सम्मान पूर्वक व्यवहार करना है आदि बताया गया। इस दौरान पुराने ट्राफिक वार्डनों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम की विशेष बात ये रही कि युवाओं के साथ साथ, लगभग 15 युवतियों ने भी शहर के यातायात व्यवस्था में अपना अभिन्न योगदान देने हेतु यातायात प्रहरी बनने की मंशा जाहिर की।




No comments:

Post a Comment