Monday, August 28, 2017

भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के लिये, टवेरा वाहन में ले जायी जा रही 700 लीटर स्प्रिट पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा जप्त


इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध शराब के कारोबार व इससे जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा अवैधानिक रूप से टवेरा कार में ले जायी जा रही 700 लीटर शराब बनाने वाली स्प्रिट का जखीरा पकड़कर, करीबन 7,00,000/- रू. का मश्रुका किया जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैध शराब की गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआ द्वारा अपनी टीमों को इस दिशा में कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके तारतम्य में थाना भंवरकुआं की टीम को बीट भ्रमण के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की टवेरा कार में शराब भरकर जा रही है, जो पत्थर मुंडला रोड तरफ से निकलने वाली है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा पालदा नाका हनुमान मंदिर के पास चैकिंग लगायी गयी। दौराने चैकिंग पत्थर मुंडला रोड तरफ से एक सफेद रंग की कार आते दिखाई दी जो पुलिस को देखकर टवेरा कार का चालक पालदा नाका से हिम्मत नगर की ओर भगाकर ले जाने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उस कार का पीछा किया गया तब विश्वनाथ धाम मंदिर के पास हिम्मत नगर में टवेरा का चालक गाडी छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। टवेरा कार नंबर एमपी-09/बीडी-2416 को पास जाकर चेक किया तो पाया कि कार में 17 प्लास्टिक की सफेद रंग की केन जिसमें 40-40 लीटर शराब बनाने वाली लगभग 700 लीटर स्प्रिट भरी हुई पाई गयी। उक्त स्प्रिट से हजारो लीटर अवैध शराब बनाई जाती जिसे भंवरकुआ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये करीबन 7,00,000/- रू. का मश्रुका कार सहित किया जप्त किया गया। पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा गाडी मालिक व आरोपी चालक की तलाश की जा रही है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारयिों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीभंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम उनि चैन सिंह चौहान, प्रआर. 2417 सुबोध शर्मा, आर. 1650 अशोक पटेल तथा एफआरवी के सउनि राम प्रसाद मालवीय एवं आर.1753 विनोद यावतकर की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment