इन्दौर-
दिनांक 17 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 16 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 17 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 161 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 17 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को
03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 76
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टें की
गतिविधियों में लिप्त मिला, आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त 2017 को 13.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मैकेनिक नगर झंडा चौक के पास इदौर से सट्टे के गतिविधियों में लिप्त मिलें,
112/5 पवनपुरी कालोनी इन्दौर निवासी विक्रम पिता कमल रघुवंशी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त
2017 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल
नगर चमार मोहल्लाखजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल
नगर इन्दौर निवासी सपना पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त 2017 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुखलिया रेल्वे क्रांसिंग के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
9
सुखलिया सेक्टर डी सांवेर रोड इन्दौर निवासी विनोद पिता गोवर्धन को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपयें नगदी व 22
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर वाला चौराहा भगतसिंह
नगर और बाणेश्वरी कुंड के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
102
राजाबाग कालोनी इन्दौर निवासी अरविंद पिता
राजाराम कश्यप और 116/4 गोविंद नगर इन्दौर निवासी विनोद पिता जानकीलाल
पंचाल को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना संेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मच्छी बाजार के पास इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 51/1 मल्हार पल्टन इन्दौर निवासी दीन
मोहम्मद पिता फतेहसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकु जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 17 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
10
आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 16 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनीआजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,
161
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
21
गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 17 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अगस्त 2017 का
21 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुआं की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 16 अगस्त 2017 को 18.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउन्डी के पास गुरूशकंर नगर इदौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार-जीत करा जुआं खेलतें हुये मिलें, पवन पिता
राजेंद्र, अक्षय पिता रविशकंर राठौर, दीपक पिता शोभाराम, दिपेश
पिता सुभाष और विजय पिता भुवानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 3900
रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त 2017 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल
बाउन्डी के पास गुरूशकंर नगर इदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत करा जुआं
खेलतें हुये मिलें, पवन पिता राजेंद्र, अक्षय पिता
रविशकंर राठौर, दीपक पिता शोभाराम, दिपेश पिता
सुभाष और विजय पिता भुवानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3900 रूपयें
नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त 2017 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
जैतपुरा पहाडी के उपर इदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत करा जुआं खेलतें हुये
मिलें, अंकित पिता राजेंद्र यादव और विक्की पिता प्रताप विश्वकर्मा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2017-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 16 अगस्त 2017 को 18.00 बजें, मुखबिरसे
मिलीं सूचना के आधार पर मराठी मोहल्ला के पीछे मैदान और लाल मल्टी हुक्माखेडी
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चिकलोंडा
स्वास्तिक विहार राऊ इन्दौर निवासी राकेश पिता सत्तू कुशवाह और 13
मल्टी हुक्माखेडी इन्दौर निवासी प्रदीप पिता गोपीनाथ मिश्रा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध ब्राउन शुगर जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयागांव और जुनागांव बगोदा
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयागांव बगौदा
सिमरोल निवासी तुलसीराम पिता रतनसिंह और सावित्रीबाई पति रामेश्वर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment