इन्दौर-
दिनांक 19 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 43 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 18 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती,20 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 19 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अगस्त 2017 को
05 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 75
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 अगस्त 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से सट्टे के गतिविधियों में लिप्त मिलें, फिरोज गांधी नगर
इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, गोमा की फेल
इंदौर निवासी बिरजू, 111 सोमनाथ की नई चाल इंदौर निवासी चंदूलाल पिता
चंपालाल जैन तथा होल्कर साइंस कॉलेज कैम्पस इन्दौर निवासी नितिज पिता कमल जैन को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2950 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 18
अगस्त 2017को 16.50 बजे, सबनीस बाग भेरूबाबा मंदिर के पास से
सट्टे के गतिविधियों में लिप्त मिलें, 523 खालसा चौक देवास नाका इन्दौर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 870
रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 अगस्त 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 18 अगस्त 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मण्डी हनुमान मंदिर के सामने इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 22/10 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी दीपक अखंड
पिता मिश्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2017 को 01.30
बजें, ममता चौराहा खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 48
हारून कालोनी खजराना इंदौर निवासी आसिफ उर्फ गोलू पिता रउफ को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्वकर
कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 19 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
26
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 19 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 18 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
20
गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 19 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अगस्त 2017 का
20 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वाराअपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टें/जुऍ की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 अगस्त 2017- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18
अगस्त 2017 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
फिंगर फैक्ट्री राऊखेड़ी से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें,
श्याम
वर्मा पिता नंदकिशोर वर्मा, मनीष बौरासी पिता कैलाश बौरासी,
मोकामसिंह
पिता अंतरसिंह राजपूत, रूपेश पिता अम्बाराम राठौर, रामचरण
सिंह पिता मदनलाल चरण तथा महेश पाटीदार पिता पंडरी पाटीदार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 11300 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये
गये।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2017 को 00.15
बजें, नेताजी सुभाष मार्ग से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते
हुए मिलें, रफीक पिता अब्दुल रसीद, मो.आरिफ पिता
अशफाक अली, मो.लियाकत पिता मो.हनीफ, मो.फरहान पिता
मो.फारूख तथा गोस मोहम्मद पिता फेज मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे
से 6080 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2017 को 18.45
बजें, तलाई नाका सिमरोल से सट्टे के गतिविधियों में लिप्त मिलें, तलाई
नाका सिमरोल निवासी कैलाश पिता मेलसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 290 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 अगस्त 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18
अगस्त 2017 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम खाकरोड़ एवं बरलई चौराहा क्षिप्रा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
ग्राम
खाकरोड़ निवासी करण िसह पिता कमलसिंह केवट तथा हतुनिया फाटा निवासी सचिन पिता
रेवाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 36 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment