इन्दौर-दिनांक 19
अगस्त 2017- शहर
में हो रहें जाली मुद्रा के प्रयोग निर्माण एवं अवैधानिक मुद्रा परिवहन की
गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की सभी टीमों
को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये।
उक्त निर्देश पर शहर में हो रही सिक्कों की
तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस टीम का गठन किया
गया। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर से सुचना मिली की हंस ट्रेवल्स की बस
नंबर युपी 75 एम 8712 में 1, 2, 5 व 10 के सिक्कें बसो मे लोड कर सुरत भेजे जा रहे
हैं। जिसकी तस्दीक व पतारसी कर पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना राऊ की पुलिस टीम के
साथ कार्यवाही करतें हुए उक्त बस को रोककर तलाशी ली गई तो
बस के छत पर 25 कट्टे प्लास्टिक के पाये गये। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा खोलकर चेक
करनें पर उनमें 1, 2, 5 व 10 रुपये के सिक्के मिले। पुलिस टीम द्वारा जांच करते
हुए हंस ट्रेवल्स के संचालक अरुण गुप्ता से पुछताछ करनें पर बताया कि हमारी बस पर
हमारे कानपुर स्थित ट्रेवल्स ऑफिस से सिक्के व्यापारियो व्दारा सूरत व बाम्बे भेजे
जाते है। पुलिस टीम द्वारा कानपुर के व्यापारियो के बारे में पतारसी की गई जिसमें
पाया कि 1. लालसिंह पिता जगदत्त सिंह उम्र 60 साल
निवासी 10/15 कृष्णनगर थाना चचेरी द्वारा हंस ट्रेवल्स से कानपुर से इंदौर उसके
व्दारा सूरत के व्यापारी मनीष को 16 कट्टे रुपये की चिल्लर भेजी जा रही थी। जिसमें
चार लाख 10 हजार रुपये लालसिंह ने कानपुर से मनीष को भेजना बताया है। 2. विजय
प्रताप पिता नरेश सिंह उम्र 30 साल निवासी 9/8 कृष्णा नगर थाना चचेरी कानपुर से
पुछताछ की गई जिसने बताया कि सुरत के व्यापारी पुखराज को 3 कट्टे चिल्लर हंस
ट्रेवल्स के कानपुर ऑफिस से वाया इंदौर होते हुये सूरत भेजे है | चिल्लर
कुल 90 हजार रुपये की होना बताया है। 3. विवेक
मिश्रा पिता गंगाप्रसाद मिश्रा उम्र 50 साल निवासी लाल बंगला थाना चचेरी कानपुर से
पुलिस टीम द्वारा फोन पर पुछताछ करने पर बताया कि सूरत के व्यापारी पुखराज को 6 कट्टे
चिल्लर हंस ट्रेवल्स से भेजी है| जिसमें
कुल रुपये 1 लाख 40 हजार रुपये है। पुलिस टीम द्वारा कानपुर के तीनो व्यापारियों
से पुछताछ करने पर तीनो व्दारा बताया गया कि उनके व्दारा कानपुर में कटे-फटे नोट
का काम कमीशन पर किया जाता है व उनके व्दारा सूरत व बाम्बे में चिल्लर भेजी जाती
है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही में चिल्लर के कुल 25 कट्टे हंस ट्रेवल्स की बस के
ड्रायवर कालू पिता मेहताब सिंह कटारिया उम्र 42 साल निवासी ग्राम बासखेडी तहसील
सिंरोज जिला विदिशा से जप्त किये गये है। जिनकी व्यापारियो द्वारा बताई गई कुल
अनुमानित राशि 6 लाख 40 हजार पता चली है। चिल्लर का कुल वजन 14 क्विंटल 20
किलोग्राम मय कट्टो सहित तुलवाने पर पाया गया। पुलिस
टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा जांच में चिल्लर को किस
काम के लिये कानपुर से सूरत भेजा जा रहा है उसके बारे मे पता किया जा रहा है। और
इसमें शामिल अन्य लोगों की पतारसी की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment