इन्दौर-दिनांक
11 जुलाई 2017-पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ के
कारोबार एवं गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, प्रभावी
व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर
श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच
श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी
क्राईम ब्रांच की टीम को शहर मे मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थ
खरीदी बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड करनें हेतु, समुचित
निर्देश दिये गये।
इस कड़ी में क्राईम ब्रांच एवं थाना एमआईजी की
संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्र एमआईजी मे शिव मन्दिर के पास
अवैध रुप से दो व्यक्तियों को मोटरसायकल पर गांजा ले जाते हुये घेराबन्दी कर पकडा
गया। पूछताछमें उन्होने अपना अपना नाम 1. रवि
उर्फ काला बोरासी पिता रामबहादुर बोरासी उम्र 32
साल नि. 646 गोटू महाराज की चाल तथा 2.सन्नी
पिता मुकेश वर्मा उम्र 21 साल नि. 656
गोटू महाराज की चाल एमआईजी इन्दौर का होना बताया। दोनो आरोपीगणों से मोटरसायकल के
बीच मे रखी प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी मे करीब तीन किलो पाँच सौ ग्राम
गाँजा किमती करीबन 70 हजार रुपये एवं गांजा बिक्री के 800
रुपये नकदी रखे मिले तथा सफेद रंग की मोटरसायकल टीवीएस स्टार सिटी क्र एमपी-09/क्यूबी-9949 को
विधिवत जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर, पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
आरोपी रवि उर्फ काला से पूछताछ करने पर उसके
व्दारा बताया गया की वह आटो चलाने का काम करता है। आरोपी रवि जनवरी माह मे ही 25
किलो गाँजा बेचते हुये एमआईजी थाने मे बन्द हुआ था तथा अप्रेल मे ही जेल से छूटा
है और जेल से बाहर आते ही पुनः गांजा बेचने का काम करने लगा। गांजा बेचने के लिये
उसने, उसके पूर्व मे एटीएम से रुपये चोरी करने के
अपराध मे उसके साथ मे रहे आरोपी सन्नी पिता मुकेश वर्मा को भी शामिल कर रखा
था।आरोपी सन्नी ने पूछताछ पर बताया की वह पुताई का काम करता है तथा रवि उर्फ काला
के साथ मिलकर काफी लंबें समय से गांजा बेच रहा था । दोनो आरोपी थाना परदेशीपुरा मे
एटीएम तोडकर पैसे चोरी करने के अपराध मे बन्द हुये थे तथा इनके विरुध्द थाना
एमआईजी, परदेशीपुरा व तुकोगंज मे मारपीट, एनडीपीएस, व
चोरी के कई अपराध पंजीबध्द है। मादक पदार्थ बेचने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार
क्राइम ब्राँच व्दारा समय समय पर सखती से कार्यवाही की जा रही है ।
शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की
अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ कहां
से खरीदा जाता था तथा अन्य आरोपीयों की संलिप्तता के संबंध मे पूछताछ की जा रही
है।
No comments:
Post a Comment