इन्दौर-दिनांक
11 जुलाई 2017-शहर
में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जेल से रिहा होने
वाले गुण्डे, बदमाशों व आदतन अपराधियों की
गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख, जमानत पर बाहर आने वाले अपराधियों की
जमानत निरस्ती आदि की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर
पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1
श्री धनंजय शाह द्वारा क्षेत्र में इस प्रकार जमानत पर छूटने वाले गुण्डे/ बदमाशों
पर विशेष नजर रख, सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये
गये।
उक्त
निर्देशों के तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम द्वारा
थाना क्षेत्र के बदमाश 1. अमृत पिता महेश कटारिया निवासी झुग्गी
झोपड़ी भंवरकुआं इन्दौर, 2. सुरेश पिता जगदीश बंजारा निवासी
राहुलगांधी नगर इंदौर तथा 3. धीरेन्द्र उर्फ वीरेन्द्र उर्फ खतम
पिता राजनाथ निवासी राहुलगांधी नगरइन्दौर के विरूद्ध जमानत निरस्ती हेतु प्रकरण
मान. न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, जिसे
मान. न्यायालय द्वारा स्वीकार किया गया है।
इन्दौर
पुलिस द्वारा की जा रही इस प्रकार की कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों
द्वारा किये जा रहे अपराधों पर अंकुश लगानें में सफलता मिलेगी।
No comments:
Post a Comment