Monday, July 31, 2017

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 31.07.17 को 12.00 से 12.30 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा डॉ. एस.एल.गर्ग, पूर्व वाईस चांसलर, ओरिएन्टल युनिवर्सिटी, इंदौर के साथ संवाद किया गया। श्री गर्ग पूर्व में श्री अटल बिहारी वाजपेयी, शासकीय आट्‌र्स एवं कॉमर्स कॉलेज, इंदौर के प्रिंसिपल भी रहे हैं।

     डॉ. एस.एल.गर्ग के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.    अन्य शहरों/ग्रामीण क्षेत्रों से इंदौर आकर रहने वाले कई छात्र-छात्राएं शहर की चकाचौंध एवं आबोहवा से प्रभावित होकर नशीले पदार्थो का सेवन करने के आदी हो जाते हैं। इस संबंध में होस्टल (बॉयज़ एवं गर्ल्स) की सघन चैकिंग कराये जाने की आवश्यकता हैं, जिससे निश्चित ही लम्बे समय से अनाधिकृत रूप से निवासरत व्यक्ति जो कि नशे का आदी हैं, के विरूद्व वेधानिक कार्यवाही हो सकेगी ।

02.       वर्तमान समय में आम जन में भूकम्प आदि जैसी विकट स्थिति उत्पन्न होने पर सावधानी बतौर जानकारी नहीं हैं। इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता हैं, जिसमें आपदा से निपटने के उपाय की जानकारी आम जन को हो, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की बड़ी जनहानि से बचा जा सके । साथ ही आगजनी जैसी घटनाओ के बचाओ हेतु अग्निशामक यंत्र सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों में रखे जाने चाहिये

03.       कॉलेजों के कैम्पस में अनावश्यक रूप से बैठे रहने वाले बाहरी छात्रों की रोकथाम हेतु संबंधित कॉलेज प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर पुलिस एवं कॉलेज प्रबंधन मिलकर उनकी चैकिंग कराई जाकर वैधानिक कार्यवाही की जावे।   


कार्यक्रम में अतिथी डॉ. डॉ. एस.एल.गर्ग के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा डॉ. गर्ग का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए, समस्त थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होस्टलों आदि में गहन चैकिंग की जाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।



No comments:

Post a Comment