Monday, July 31, 2017

नगर निगम इंदौर मे पार्ट टाईम नौकरी करने वाला निकला मोबाइल चोर आरोपी के कब्जे से डेढ लाख रूपये मूल्य के 14 मोबाइल बरामद


इन्दौर-दिनांक 31जुलाई 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-2 श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा एक शातिर मोबाइल चोर को, चोरी के 14 मोबाईलों सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना खजराना क्षेत्र में कुछ समय से मोबाईल चोरी की वारदातें हुई थी, जिस पर अंकुश लगाकर, अपराधियों की पतारसी व धरपकड़ हेतु नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल धाकड़ द्वारा थाना प्रभारी खजराना व उनकी टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी खजराना द्वारा अपनी टीम  को लगाकर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान दिनांक 30.07.17 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, एम.आर.-09 टावर के पास एक व्यक्ति मोबाइल सस्ते दाम पर बेचने के लिये खडा है। उक्त सूचना परतत्काल टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को मय जिओनी कंपनी के मोबाइल के पकड़ा गया। पकडकर पूछताछ करते उसके द्वारा उक्त मोबाइल म.न.14,रामकृष्णबाग से चुराना कबूल किया, जिसकी तस्दीक करते उक्त मोबाइल के संबंध मे थाना खजराना पर अप.क्र. 551/17 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया।
उक्त जानकारी पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी से अन्य मोबाइल चोरियों के संबंध मे बारिकी से पूछताछ की गयी तो, आरोपी ने पहले तो आनाकानी कि, फिर सखती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया कि उसका नाम साजन उर्फ काला पिता मुन्नालाल हरिजन उम्र 21 साल निवासी 72,विश्वधाम खजराना इंदौर है। वह नगर पालिक निगम मे पार्ट-टाईम नौकरी करता है तथा लोगों के मकान से मोबाइल चोरी कर नगर निगम के कर्मचारियों, परिचितों व अन्य ग्राहको को तलाश कर सस्ते दामों पर बेच देता है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बारें में जानकारी निकाली गयी तो, पता चला कि उक्त आरोपी न.पा.नि इंदौर मे विगत 2 सालों से पार्ट-टाईम नौकरी करता है तथा रात व दिन के समय सुनसान मकानों से मोबाइल चोरी कर सस्ते दामों पर ग्राहक की तलाश कर बेच दिया करता था। वर्ष 2016 मे भी आरोपी को मक्सी थाना द्वारा मयअन्य दो आरोपियों के गिरफ्तार कर 4 चोरी के मोबाइल व 1700/- रूपये नगद बरामद किये गये है। साथ ही आरोपी आदतन अपराधी निकला जिसके विरूद्ध थाना खजराना पर अप.क्र. 752/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट, अप.क्र.272/15 धारा 324,294,506 भादवि व अप.क्र. 955/15 धारा 457,380 भादवि, अप.क्र.624/16 धारा 380 भादवि व अप.क्र.551/17 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध है।                               
आरोपी उक्त चोरी किये गये मोबाइलों को ग्राहकों को तलाश कर सस्ते दामों मे बेच दिया करता था तथा उन पैसो से मंहगे कपडे, जूते व अन्य अय्याशी का सामान खरीदता था।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी निशादेही पर थाना खजराना के अप.क्र.624/16 धारा 380 भादवि मे चोरी गया एक मोबाइल, अप.क्र.551/17 धारा 380 भादवि मे चोरी गये तीन मोबाइल व सि.सि.क्र.06/17 धारा 41(1)102 जा.फौ. व धारा 379 भादवि मे 10 मोबाइल जप्त किये गये, जो जिओनी, माइक्रोमेक्स, सेमसंग, विवो जेन कंपनी के है जिनकी कीमत लगभग डेढ लाख रूपये है। आरोपी से अन्य चोरियों व उसके साथ में अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

      उक्त शातिर मोबाईल चोर को पकड़करपर्दाफाश करने में, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा, सउनि नंदकिशोर दुबे, सउऩि भगवानसिंह राठौर, सउनि तुकाराम वर्मा, प्रआर.2833 नरेन्द्रसिंह, आर. 3486 अमित, आर. 990 जितेन्द्र तथा आर. 3087 प्रवीण का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुरूस्कृत करने के लिये ईनाम देने की घोषणा की गयी है।


No comments:

Post a Comment