Sunday, July 2, 2017

वृहद पौधारोपण महाभियान के अन्तर्गत इन्दौर पुलिस द्वारा भी रोपे गये 16 हजार 500 पौधे



इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2017-माननीय मुखयमंत्री मध्य प्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान के नमामी देवी नर्मदें अभियान के अन्तर्गत बनने वाले वृहद पौधारोपण के विश्व रिकार्ड की इन्दौर पुलिस भी सहभागी बनी। उक्त महाभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री अजय शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस अक्षीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफकुरैशी के मार्गदर्शन में जिलें के समस्त पुलिस थानों, सीएसपी कार्यालयों, डीआरपी लाईन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने उक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया व इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा करीब 16 हजार 500 पौधों का रोपण किया गया तथा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली गयी।
                इन्दौर पुलिस के इस पौधारोपण कार्यक्रम में डीआरपी लाईन इन्दौर में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी के साथ अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री सुनिल तालान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अरविंद तिवारी व श्री गोविंद बिहारी रावत, रक्षित निरीक्षक श्री अनिल कुमार राय ने पौधे लगायें व उन पर अपने नाम की तखती भी लगवाकर, उनकी देखभाल की उचित व्यवस्था भी करवाई गयी।
                इसी तरह शहर के पश्चिम क्षेत्र में डीएवीवी के परिसर में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल द्वारा क्षेत्र के अति. पुलिस अधीक्षकगण, नगर पुलिस अधीक्षकगण एवं थाना प्रभारियों के साथ पौधारोपण किया गया। शहर के पूर्वी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा पूर्वी क्षेत्र के अति. पुलिस अधीक्षकगण, नगर पुलिस अधीक्षकगण एवं थानाप्रभारियों के साथ पौधारोपण किया गया

इस दौरान इन्दौर जिलें के सभी अधिकारियों के कार्यालयों व उनके निवास, सभी थानों, सीएसपी ऑफिस व डीआरपी लाईन व अन्य लाईनों सभी जगह पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पौधे लगाये गये व उनकी उचित देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली गयी। उक्त अभियान के तहत आज इन्दौर पुलिस द्वारा करीब 16 हजार 500 पौधे लगाये गये।

No comments:

Post a Comment