Sunday, July 2, 2017

फरार व 10 हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इंदौर 02 जुलाई 2017- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे ईनामी बदमाशों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा विनोद दीक्षित को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश निर्देश दिए ।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा फरार आऱोपी राजा को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। तथा पुलिस अधीक्षक महोदय पुर्व व्दारा फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए आरोपी पर पत्र क्र. पुअ/री/उद्‌/81/2017 से दिनांक 9.6.2017 को 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था । पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए अपने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी राजा उर्फ राजीव पिता रायसिह निवासी ग्राम सुखलिया को नेमावर रोड स्थित पालदा क्षैत्र से पकड़ा गया।
थाना बाणगंगा क्षैत्रांतर्गत सुखलिया मे दिनांक 15.5.2017 को पीडिता कबुलाबाई पति लटुरा अहिरवार उम्र 34 साल निवासी ग्राम सुकलिया इन्दौर को आरोपी राजा द्वारा चाकु से वार कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया था। चाकु के वार से पीड़िता का अत्यधिक खून बहने लगा, और इलाज हेतु पैसे नही होने से पुलिस द्वारा पीडिता का इलाज करवाया गया। पीडिता का समय पर इलाज होने से उसकी जान बच गई।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित, सउनि राजकुमार भदौरिया, आर. राममिलन व आर. नागेन्द्र की सराहनीय व महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

No comments:

Post a Comment