Monday, June 19, 2017

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 19 जून 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 19.06.17 को 11.30 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रो.गोविंद प्रसाद नेमा के साथ संवाद किया गया। श्री नेमा द्वारा राजनीति एवं लोक प्रशासन क्षेत्र से जुड़ी हुई लगभग 15-16 पुस्तकें लेख की गयी है।

      प्रो.गोविंद प्रसाद नेमा के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.       इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित ''सीनियर सिटीजन'' पहल सराहनीय है। इन्दौर पुलिस की उक्त पहल के संबंध में विधानसभा में एक बिल लाया जाना चाहिए और उक्त पहल को पूरे प्रदेश में एकसमान रूप से लागू किया जाना चाहिए। 

02.       पुलिस कर्मचारियों द्वारा पूर्ण लगन एवं ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्‌यूटी का निर्वहन किया जाता है। इसलिये पुलिस कर्मचारियों को समय-समय पर अवकाश एवं उनके परिवारों के रहने के लिये अच्छे आवास जैसी मूलभूत सुविधाए प्रदान किया जाना चाहिए। इससे पुलिसकर्मी और अधिक उत्साह एवं जोश के साथ अपनी ड्‌यूटी निर्वहन कर सकें।

03.       मेरे मतानुसार इन्दौर पुलिस जिस प्रकार कार्य कर रही है, उसके संबंध में इन्दौर पुलिस के लिये SMART शब्द का उपयोग करना उपयुक्त होगा, जिसमें S-Scientific, M-Motivated, A-Alert,  R-Responsive,  T-Transparent.


इस कार्यक्रम में आयें अतिथी श्री प्रो.गोविंद प्रसाद नेमा के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा श्री नेमा जी का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।


No comments:

Post a Comment