Monday, June 19, 2017

चोरी करने की नीयत से घूम रहे, तीन बदमाश पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में


इंदौर 19 जून 2017 - पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायण चारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग व मुस्तेदी पूर्वक रात्रि गश्त कर चोरि आदि  अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गए है । उक्त निर्देशो के तारतम्य मै नगर पुलिस अधीक्षक  विजय नगर श्री जयंत राठौर द्वारा अपने अनुविभाग के थानो मे चौकसी पूर्ण गश्त व चैकिंग कर संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही के  निर्देश दिए गये थे ।
पुलिस थाना विजय नगर की टीम द्वारा क्षेत्र में प्रभावी गश्त की जा रही थी इसी दौरान कल रात्रि गश्त मे महिला उप.निरीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोलंकी नगर खण्डहर आई.डी.ए की बिल्डिग तरफ कुछ बदमाश चोरी करने की नीयत से घूम रहे है। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक एस के दास ,महिला उपनिरीक्षक रश्मि पाटीदार , आर. 1688 सत्येन्द्र , आर. 3326 देवेन्द्र यादव ,आर. 387 अनिल की टीम ने घेराबंदी कर तीन सदिग्धो 1 अंकुश पिता प्रेमराज बरवेले निवासी बडी भमौरी इंदौर 2 मनीष पिता राजेश परमार निवासी बर्फानीधाम कॉलोनी मालवीय नगर इंदौर 3 अजय पिता रामचरण वर्मा निवासी धन्नू पटेल की चाल इंदौर को पकडा। ये तीनो टोली बनाकर चोरी करने की नियत से वहा बैठकर योजना बना रहे थे । पूछताछ व जामा तलाशी मे अंकुश के पास ताला तोडने की टॉमी व मोबाईल , तथा मनीष के पास टॉर्च व मोबाईल एवं अजय के पास से चाकू व मोबाईल मिला जो पूछताछ मे पास ही मौहल्ले मे चोरी हेतु जाने की बात  स्वीकार की । पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर थाना विजय नगर पर अपराध क्रमाक 405/17 धारा 401 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि  के सम्बध मे पूछताछ की जा रही है ।




No comments:

Post a Comment